Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के भंगेल में खुलेगा एलिवेटेड रोड, इन वजहों से टला था काम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:01 PM (IST)

    नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड खुलने वाला है लेकिन नीचे के बाजारों को अभी राहत नहीं मिलेगी। सड़क और नाले का काम मार्च 2026 तक टल गया है। आरटीआई से पता चला कि नोएडा प्राधिकरण की मंजूरी का इंतजार है। ग्रामीणों को निराशा हुई है क्योंकि वे लंबे समय से सुधार की उम्मीद कर रहे थे। नोवारा ने प्राधिकरण से जल्द काम शुरू करने की मांग की है।

    Hero Image
    नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड खुलने वाला है, लेकिन नीचे के बाजारों को अभी राहत नहीं मिलेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। भंगेल एलिवेटेड रोड के रूप में जनता को इसी महीने नई कनेक्टिविटी मिल सकती है, लेकिन एलिवेटेड रोड के नीचे संचालित होने वाले बाजार बरौला, भंगेल, सलारपुर को अभी राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि नीचे सड़क, सेंटर वर्ज, नाले का काम मार्च 2026 तक टलना तय माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर ग्रामीण कई वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं। यह बात ग्राम निवासी संघ के अध्यक्ष डॉ. रंजन तोमर द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में दायर आरटीआई के जवाब में सामने आई है।

    याचिकाकर्ता डॉ. रंजन तोमर ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया था कि एलिवेटेड रोड के नीचे का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन आईटीआई के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम से कुछ प्रश्न पूछे गए थे।

    इसका जवाब आया है कि नीचे की सड़क प्राधिकरण और निगम के बीच हुए समझौते में शामिल है, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

    यह कार्य प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के बीच हुए समझौते में इस शर्त के साथ शामिल है कि एलिवेटेड रोड के नीचे का कार्य सेतु निगम द्वारा कराया जाएगा, लेकिन निगम के अनुसार, "पुल के नीचे के कार्यों में मात्रा/अतिरिक्त कार्य मदों में विचलन परिलक्षित हो रहा है, जो नोएडा प्राधिकरण में अनुमोदन की प्रक्रिया में हैं, उन्हें शीघ्र ही स्वीकृति मिलना संभव है" अर्थात उन्हें अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।

    निगम ने अपने जवाब में कहा है कि "पुल के नीचे का समस्त कार्य जैसे नाला, सेंट्रल वर्ज और सड़क का कार्य स्वीकृति के बाद मार्च 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। वर्षों से स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाए बैठे ग्रामीण बाजारों को इससे झटका लगा है।

    अब नोएडा प्राधिकरण को जल्द से जल्द यह स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करना चाहिए। नोवारा द्वारा इस मुद्दे पर लगातार जोर दिया जा रहा है कि नीचे का कार्य भी समय सीमा तक पूरा कर लिया जाएगा।"