Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा ट्रैफिक, 15 अगस्त के बाद जनता के लिए खुलेगी भंगेल एलिवेटेड रोड

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और यह अगस्त के अंत तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 608 करोड़ रुपये की लागत से बने इस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक कम होगा। लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। लूप बनाने के लिए टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फोटो सौजन्य- सौरभ राय

    जागरण संवाददाता, नोएडा।  दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम पूरा हो चुका है। सोमवार के सरफेस पर बचे 50 मीटर का बिटुमिन का काम पूरा कर लिया गया। लाइटिंग, दोनों प्रवेश व निकासी द्वार पर सुंदरीकरण और एलिवेटेड रोड के नीच का काम अब पूरा किया जाएगा। इसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि अगस्त के अंत तक एलिवेटेड रोड को जनता के लिए खोलने की योजना है। रोड के शुरू होने से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का भार कम होगा। इसके अलावा एलिवेटेड पर चढ़ने व उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। लूप बनाने का काम छह माह में पूरा होगा।

    एक और डेडलाइन मिस

    अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि लूप का निर्माण इसके साथ शुरू करवाने से एलिवेटेड का ऊपरी काम रुक जाता। यातायात को ध्यान में रखते हुए ही पहले एलिवेटेड को शुरू कराया जाएगा। इसके बाद लूप का निर्माण शुरू करेंगे।

    यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। निर्माण में 608 करोड रुपये खर्च किए जा रहे है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो चुका है।

    एलिवेटेड रोड के प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी। इससे सड़क पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है।

    सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा। इसी तरह सेवन एक्स से फेज टू की ओर से सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। इसके दूसरी तरफ सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे।

    भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना की स्थिति 

    • डीएससी रास्ते पर अगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक करीब 4.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड है।
    • निर्माण में करीब 608.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे, निर्माण पूरा किया जा चुका है।
    • अप्रैल 2025 की डेडलाइन थी, लेकिन अभी समय लग रहा।
    • निर्माण के बाद एलिवेटेड पर लूप बनाए जाएंगे, इसके लिए अलग से टेंडर जारी होगा।