Electricity Bill increase 2025: नोएडा में 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ेगा बोझ,कितनी होगी बढ़ोतरी?
नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं पर फिर बढ़ेगा आर्थिक बोझ। अप्रैल 2025 में 1.24% एफपीपीएएस लगने के बाद बिजली दरें और बढ़ने की तैयारी में हैं। नियामक आयोग ने ईंधन अधिभार की अनुमति दी थी जिसका उपभोक्ता परिषद विरोध कर रही है। उनका कहना है कि पहले से ही अधिक वसूली हुई है और जब तक वह वापस नहीं होती कोई नई वृद्धि नहीं होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा जिले में करीब चार लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के हालिया फैसलों ने उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।
अप्रैल 2025 में बिजली बिलों में 1.24 प्रतिशत ईंधन और ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) जोड़ा गया था, जिसके बाद अब बिजली दरों में और वृद्धि की तैयारी हो रही है। इससे घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने की संभावना है।
12.40 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़े
यह भी पढ़ें- Noida वालों के लिए गुड न्यूज, 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में; 700 करोड़ रुपये में बनेगा एलिवेटेड रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।