Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की इस सोसायटी में 1500 परिवारों की सुरक्षा से खिलवाड़, मूलभूत सुविधाओं का अभाव

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:46 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाईट्स सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से निवासी परेशान हैं। सुरक्षा जांच में ढिलाई खराब अग्निशमन उपकरण और रखरखाव की कमी मुख्य समस्याएं हैं। दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है और लिफ्ट में आए दिन लोग फंसते हैं। निवासियों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती जिससे उनमें निराशा है।

    Hero Image
    सोसायटी में सुरक्षा से खिलवाड़, दशत में 1500 परिवार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सेक्टर जीटा एक स्थित एवीजे हाईट्स सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग वर्षों से परेशान हैं। सोसायटी का मेंटेनेंस ठीक नहीं है। सुरक्षा जांच ठीक से नहीं होती। आने-जाने वालों की जांच सही तरीके से नहीं की जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेन गेट के अलावा बाजार की तरफ वाले गेट से प्रवेश करते समय कोई जांच नहीं होती। बाहरी लोग अवैध रूप से गाड़ी पार्क कर देते हैं। अग्निशमन उपकरण का रखरखाव ठीक नहीं है। अग्निशमन उपकरण बदहाल हैं।

    सोसायटी में कहीं उपकरण लगे हैं, कहीं नहीं, जो लगे हैं वे काम नहीं करते। पूर्व में सोसायटी के फ्लैट में आग लगी थी, तो अलार्म बजा ही नहीं। सोसायटी में अग्निशमन उपकरण काम न करने पर बगल की ऐस प्लेटिनम सोसायटी से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया।

    सोसायटी के लोगों ने बताया कि सालों से मेंटनेंस सही से नहीं हो रहा है। टावर की दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है। पेंट भी छूट रहा है। शिकायत के बाद भी मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है।

    सुरक्षा जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। सोसायटी की पार्किंग में बाहरी लोग अवैध रूप से गाड़ी पार्क करते हैं। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती। सोसायटी में मेंटेनेंस व रखरखाव की निगरानी आइआरपी करते हैं। प्रस्तुत है ग्रेटर नोएडा से जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट...

    सोसायटी को जानें

    •  बिल्डर ने प्रोजेक्ट 2011 में लांच किया
    •  2014 में लोगों को फ्लैट का कब्जा मिला
    • रजिस्ट्री नहीं हुई है
    • सोसायटी में 1500 परिवार रहता है

    सोसायटी की प्रमुख समस्याएं

    •  सुरक्षा जांच सही नहीं होती
    •  लिफ्ट का रखरखाव ठीक नहीं आए दिन फंसते हैं लोग
    • अग्निशमन उपकरण बदहाल हैं
    •  बेसमेंट व पार्किंग में लीकेज की समस्या, होता है जलभराव
    •  आए दिन लोगों को कुत्ते काटते रहते हैं
    •  प्लास्टर गिर रहा है व पेंट छूट रहा है
    •  बाहरी लोग अवैध रूप से गाड़ी पार्क करते हैं

    सोसायटी का मेंटेनेंस ठीक नहीं है। सुरक्षा जांच सही से नहीं की जाती। कोई भी आता जाता रहता है। बाहरी लोग अवैध रूप से गाड़ियां पार्क करते हैं। लिफ्ट व अग्निशमन उपकरण का रखरखाव ठीक नहीं है। लिफ्ट में आए दिन लोग फंस जाते हैं। अग्निशमन उपकरण बदहाल होने के कारण आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। कुत्ते भी लोगों को आए दिन काटते रहते हैं। पार्किंग व बेसमेंट में पानी टपकने के बाद जलभराव हो जाता है। शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं होती है। रजिस्ट्री भी नहीं हुई है।

    अमित उपाध्याय

    सोसायटी में सुरक्षा जांच सही से नहीं की जाती है। लिफ्ट का रखरखाव ठीक नहीं है। कई लिफ्ट में पैनल ही नहीं हैं। चलते समय हिलती रहती है। अग्निशमन उपकरण काम नहीं करते हैं। बाहरी लोग अवैध रूप से गाड़ी पार्क करते हैं। रात में बाहरी लोगों का जमावड़ लगा रहता है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है।

    पूर्णेंदु घोष

    सोसायटी में सुरक्षा जांच सही से नहीं की जाती है। कोई भी आता जाता रहता है। इस कारण सुरक्षा का खतरा लगता है। बाहरी लोग आकर गाड़ी पार्क करते हैं।

    शीतल आनंद

    सोसायटी में आने जाने वाले लोगों की जांच सही से नहीं की जाती है। सुरक्षा का खतरा लगता है।

     जेबा अंसारी

    सुरक्षा जांच सही से की जाती है। लिफ्ट का रखरखाव ठीक है। जहां-जहां प्लास्टर गिर रहा है उसका मरम्मत कराया जा रहा है। वर्षा के समय ही लीकेज की समस्या रहती है।

    गुड्डू कुमार शर्मा, टेक्निकल हेड, एवीजे हाइट्स सोसायटी