Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: गौर सिटी में फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री को लेकर किया प्रदर्शन, मेंटेनेंस शुल्क बंद करने की दी चेतावनी

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एवेन्यू-7 सोसायटी में फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। 1100 खरीदार तीन साल से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने प्रबंधन पर रजिस्ट्री न होने पर भी पूरा मेंटेनेंस शुल्क वसूलने का आरोप लगाया और मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव किया। खरीदारों ने जल्द रजिस्ट्री नहीं होने पर शुल्क बंद करने की चेतावनी दी है।

    By Pravendra Singh Sikarwar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    गौर सिटी स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी में रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रदर्शन करते खरीदार। सौ. खरीदार

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी में फ्लैट खरीदारों ने लंबित रजिस्ट्री के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। खरीदार तीन वर्ष से रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को खरीदारों ने प्रदर्शन करते हुए परिसर में मार्च निकाला। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव किया। रजिस्ट्री नहीं होने पर मेंटेनेंस शुल्क बंद करने की चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें एवेन्यू-7 सोसायटी के 12 में से पांच टावरों के करीब 1100 फ्लैट खरीदार तीन वर्ष से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर की ओर से ई-स्टांप शुल्क लेकर घरों पर कब्जा दिया गया। कब्जा देते वक्त कुछ दिनों में ही रजिस्ट्री करने की बात कही।

    तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। आक्रोशित खरीदारों ने रविवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। दर्जनों खरीदार इस प्रदर्शन में शामिल हुए। रजिस्ट्री नहीं होने के बाद भी पूरा मेंटेनेंस शुल्क वसूलने का आरोप भी खरीदारों ने लगाया।

    प्रदर्शन में शामिल ज्ञान चंद पांडेय ने बताया रजिस्ट्री को लेकर गौर प्रबंधन से पूर्व में कई बार शिकायत और वार्ता की गईं। हर बार जल्द रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करने आश्वासन दिया गया। रजिस्ट्री नहीं होने से खरीदार लंबे समय से परेशान हैं।

    प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रबंधन के खिलाफ अब खरीदारों ने मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान रत्नेश, सचिन, सुमित, प्रशांत, करुण, वीरेश और अन्य खरीदार शामिल हुए।