Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता होगा साफ, बीते कई सप्ताह से कर रहे थे प्रदर्शन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:01 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी में रजिस्ट्री को लेकर खरीदारों का प्रदर्शन फिलहाल थम गया है। बिल्डर गौर सिटी मॉल का एक हिस्सा गिरवी रखकर किसानों का मुआवजा चुकाएगा जिससे रजिस्ट्री का रास्ता खुलेगा। प्रबंधन ने दीपावली से पहले खरीदारों को रजिस्ट्री का उपहार देने का वादा किया है। बिल्डर के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन रोक दिया गया है।

    Hero Image
    गौर बिज पार्क में प्रबंधन के साथ बातचीत पहुंचे एवेन्यू-7 सोसायटी के खरीदार। सौ. खरीदार

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी में रजिस्ट्री के मुद्दे पर खरीदारों का प्रदर्शन थम गया है। बिल्डर गौर सिटी मॉल के एक हिस्से को गिरवी रख अतिरिक्त किसान मुआवजा चुकाएगा। इसके बाद खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ होगा। दीपावली से पहले खरीदारों को रजिस्ट्री का उपहार देने का वादा प्रबंधन की ओर से किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-7 सोसायटी के निवासी रजिस्ट्री के मुद्दे पर कई हफ्ते के प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को गौर प्रबंधन के गाजियाबाद स्थित गौर बिज कार्यालय पर बैठक हुई। खरीदारों ने रजिस्ट्री की समस्या को बिल्डर प्रतिनिधियों के सामने रखा।

    खरीदार ज्ञान चंद पांडेय ने बताया कि बैठक में बिल्डर ने गौर सिटी मॉल को गिरवी रख किसानों का अतिरिक्त मुआवजा चुकाने का वादा किया है। प्राधिकरण से भी इसकी मंजूरी दे दी गई है। दीपावली से पहले इस प्रक्रिया को पूर्व कर रजिस्ट्री करने का वादा किया है।

    बैठक और आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन पर विराम लगाया गया है। अगले हफ्ते तक इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी से भी इस संबंध में पत्र देकर जल्द अवगत कराया जाएगा।