नोएडा के 1100 से अधिक फ्लैट मालिकों को कब मिलेगा अपना घर? सीएम से लगाई गुहार
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-7 सोसाइटी में फ्लैट खरीदारों ने पंजीकरण की मांग को लेकर तीसरे सप्ताह भी प्रदर्शन किया। 1100 से अधिक फ्लैट मालिकों का पंजीकरण तीन साल से लंबित है। खरीदारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और मालिकाना हक मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-1 स्थित एवेन्यू-7 सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने पंजीकरण की मांग को लेकर लगातार तीसरे सप्ताह भी प्रदर्शन किया। सोसाइटी के पांच टावरों में 1100 से अधिक फ्लैट मालिकों का पंजीकरण पिछले तीन साल से लंबित है।
खरीदारों ने परिसर में मार्च निकाला। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मालिकाना हक न मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। पंजीकरण की मांग को लेकर खरीदारों ने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है।
बता दें कि एवेन्यू-7 सोसाइटी में 12 टावर हैं। सात टावरों में बने फ्लैटों का पंजीकरण हो चुका है। पांच टावरों में 1100 से अधिक फ्लैट खरीदार पंजीकरण का इंतजार कर रहे हैं। कब्जे के समय खरीदारों को जल्द पंजीकरण का आश्वासन दिया गया था। खरीदारों द्वारा स्टांप शुल्क भी जमा कर दिया गया है।
प्रदर्शन के दौरान खरीदारों ने प्रबंधन पर पंजीकरण के बारे में बात न करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पंजीकरण के मुद्दे पर कोई ठोस कदम और समाधान नहीं बताया गया। प्रदर्शन के दौरान ज्ञान चंद पांडे, सचिन मगोत्रा, लोकेश अग्निहोत्री, सुमित माथुर, एके सिंह, करुण, दीपक, आलोक, रोहित, मनोज और अन्य निवासी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।