Noida Crime: सहकर्मी ने असिस्टेंट प्रोफेसर का रिश्ता कहीं और होने पर Morphed फोटो मंगेतर को भेजे, गिरफ्तार
नोएडा के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को सहकर्मी ने मॉर्फ्ड फोटो से ब्लैकमेल किया। दूसरी जगह रिश्ता तय होने से नाराज़ सहकर्मी ने अश्लील तस्वीरें फै ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा: नोएडा स्थित एक प्राइवेट काॅलेज में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के फोटो Morphed कर उसके सहकर्मी ने ब्लैकमेल किया।
पीड़िता का दूसरी जगह रिश्ता होने का पता चलने पर सहकर्मी नाराज हो गया। उसने असिस्टेंट प्रोफेसर का फोटो उसके मंगेतर को भेजकर बदनामी की और रिश्ता भी तुड़वा दिया।
पीड़िता के स्वजन के विरोध करने पर उन्हें धमकाया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के कॉलेज में कार्यालय सहायक था आरोपित
दिल्ली कोंडली की रहने वाली पीड़िता कॉलेज में वर्ष 2020 से असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वर्ष 2023 में मेरठ गंगानगर के हिमांशु वर्मा ने काॅलेज में कार्यालय सहायक के रूप में ज्वाइन किया था।
जान पहचान बढ़ने पर दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। वर्ष 2024 में पीड़िता ने लिए नया मोबाइल में दिक्कत आने पर हिमांशु की मदद ली थी। हिमांशु ने सेटिंग्स बदलकर फोन चालू कर दे उसे दिया था।
मोबाइल खराब होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने आरोपित को दिया था
मई 2024 में सहारनपुर से अच्छा ऑफर मिलने पर हिमांशु ने वहां ज्वाॅइन कर लिया, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती जारी रही। पिछले दिनों स्वजन ने पीड़िता का रिश्ता कहीं और तय कर दिया।
इसकी जानकारी होने पर हिमांशु आग बबूला हो गया। उसने पीड़िता के अश्लील फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए। इससे पीड़िता का रिश्ता टूट गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वजन के विरोध करने पर उन्हें धमकाया
पीड़िता को पता चला कि नया मोबाइल देने के दौरान हिमांशु ने उसके निजी फोटो व वीडियो अपने मोबाइल ले लिए थे। उनको एडिट कर बदनाम कर रहा है। खुद से शादी करने के लिए ब्लैकमेल भी कर रहा है।
इसका पीड़िता के स्वजन ने विरोध किया तो उसने उनसे अभद्रता कर धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कार लूट के दो बदमाशों का पुलिस के साथ मुठभेड़, हथियार और एक्सयूवी जब्त; गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।