Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के रास्ते एक्वा मेट्रो विस्तार की तैयारी शुरू, 17 KM से अधिक रूट पर 11 स्टेशन बनेंगे

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:21 PM (IST)

    नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का ग्रेनो वेस्ट तक विस्तार जल्द शुरू होगा। इसके लिए पीआईबी में प्रस्तुतीकरण की तैयारी है। पहले चरण में सेक्टर-51 से सेक्टर-2 और दूसरे चरण में ग्रेटर सेक्टर-2 से सेक्टर-5 तक विस्तार होगा। परियोजना से चार लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में एक्वा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर डिपो तक है जिसका विस्तार सेक्टर-142 तक होगा।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के रास्ते एक्वा मेट्रो विस्तार की तैयारी शुरू।

    जागरण संवददाता, नोएडा। एक्वा लाइन मेट्रो का ग्रेनो वेस्ट तक विस्तार के लिए जल्द ही पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) में प्रवेश दे सकता है। इसके लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इससे पहले साल 2023 में भी प्रेजेंटेशन दिया गया था, लेकिन ऑपरेशन स्टेशन सेक्टर-51 की जगह सेक्टर-61 करने की बात कही गई थी। रूट पर दो नए व्यवसायियों की संख्या में अंतर किया गया है। ऐसे में करीब 15 किमी का रूट 17 किमी के पार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस रूट को विस्तार देने के दो चरणों में चरणबद्ध निर्णय लिया गया था। पहले चरण में सेक्टर-51 से सेक्टर-2 तक का निर्माण होगा। दूसरे चरण में ग्रेटर सेक्टर-2 से ग्रेटर सेक्टर-5 तक विस्तार होना है। पहले चरण के लिए पीआईबीबी में प्रस्तुतीकरण के बाद मिल सकता है।

    नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में मिल सकता है, क्योंकि सरकार ने एनएमआरसी प्रबंधन के लिए एनईसी में परियोजना को मंजूरी दे दी है, एनएमआरसी प्रबंधन से एनईसी नोट्स का अध्ययन किया गया था। इसमे एनएमआरसी प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी की है। स्वीकृत तीन माह में ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। पूरे वर्ष में सिविल कार्य पूरा किया जाएगा।

    इस परियोजना के पूरे होने से करीब चार लाख से अधिक जनसंख्या को सीधा लाभ होगा। डॉक्टर से जुड़ेंगे। ग्रेटर वेस्ट के लोगों के लिए ग्रेटर एक्वा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में एकवा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर डिपो तक है। ग्रेटर नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर डिपो, सेक्टर-142 तक का विस्तार।

    परियोजना में इस प्रकार अनुदान स्वीकृत

    स्टाक होल्डर : प्रोजेक्ट फंड

    भारत सरकार (एक्यूटी) : 12.97 फीसद

    उत्तर प्रदेश सरकार (एक्यूटी) : 12.97 फीसद

    जीआइए (एसडी) : 7.02 फीसद

    जियोयूपी(एसडी) : 7.02 फीसद

    एनसीअआर प्लानिंग बोर्ड : 44.98 फीसद

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : 10.04 फीसद

    नोएडा प्राधिकरण : 5 फीसद

    एक्वा मेट्रो विस्तार परियोजना की स्थिति

    वर्ग : संख्या

    रूट की कुल लंबाई : 17.435 किमी

    कुल स्टेशन : 11 स्टेशन

    नोएडा रूट की लंबाई : 3.33 किमी

    नोएडा के कुल स्टेशन : 03 स्टेशन

    ग्रेटर के स्टेशन : 08 स्टेशन

    ग्रेनो में रूट की कुल लंबाई : 14.105 किलोमीटर

    रूट पर आने वाले खर्च की अनुमानित लागत : 2,991.60 करोड़ रुपये

    ग्रेटर नोएडा का खर्च : 67 प्रतिशत राशि

    नोएडा पर आने वाले खर्च : 33 प्रतिशत राशि

    रूट पर अनुमानित सवारी : 1.23 लाख सवारी (प्रस्तावित)

    सेक्टर-61 से रेलवेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो रूट के स्टेशन

    सेक्टर-51 (आपरेशनल स्टेशन)

    सेक्टर-61 (प्रस्तावित इंटरचेंज हब)

    सेक्टर-70

    सेक्टर-122

    सेक्टर-123

    ग्रेटर सेक्टर-4

    इकोटेक–12

    ग्रेटर सेक्टर-2

    ग्रेटर सेक्टर-3

    ग्रेटर सेक्टर-10

    ग्रेटर सेक्टर-12

    ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क फाइव

    एक्वा मेट्रो विस्तार के लिए तैयारी शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के रास्ते नया रूट विकसित किया जागएा। इसके लिए जल्द पीआइबी में प्रस्तुतीकरण होने जा रहा है। - महेंद्र प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन

    comedy show banner