ई-वाहन सब्सिडी के लिए समय पर कर ले आवेदन, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ
नोएडा में ई-वाहनों पर सब्सिडी पाने का सुनहरा मौका है जो 13 अक्टूबर तक ही सीमित है। परिवहन विभाग के अनुसार इच्छुक खरीदार www.upevsubsidy.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। नवरात्रि के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद है इसलिए समय रहते ई-वाहन सब्सिडी के लिए अप्लाई करें और लाभ उठाएं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ई-वाहनों पर सब्सिडी मिलने में एक महीने से भी कम समय बचा है। परिवहन विभाग के अनुसार, सरकार ई-वाहनों के लिए सब्सिडी दे रही है। जो 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
ऐसे में ई-वाहन खरीदने की इच्छा रखने वालों को सब्सिडी का लाभ उठाकर जल्द से जल्द वाहन खरीद लेने चाहिए और इसका लाभ लेने के लिए www.upevsubsidy.in पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।
बता दें, विभाग ने उम्मीद जताई है कि नवरात्रि के दिनों में इसका लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ेगी। उनका कहना है कि शहरवासियों को समय रहते सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।