Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-वाहन सब्सिडी के लिए समय पर कर ले आवेदन, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:46 PM (IST)

    नोएडा में ई-वाहनों पर सब्सिडी पाने का सुनहरा मौका है जो 13 अक्टूबर तक ही सीमित है। परिवहन विभाग के अनुसार इच्छुक खरीदार www.upevsubsidy.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। नवरात्रि के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद है इसलिए समय रहते ई-वाहन सब्सिडी के लिए अप्लाई करें और लाभ उठाएं।

    Hero Image
    नोएडा में ई-वाहनों पर सब्सिडी पाने का सुनहरा मौका है, जो 13 अक्टूबर तक ही सीमित है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ई-वाहनों पर सब्सिडी मिलने में एक महीने से भी कम समय बचा है। परिवहन विभाग के अनुसार, सरकार ई-वाहनों के लिए सब्सिडी दे रही है। जो 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

    ऐसे में ई-वाहन खरीदने की इच्छा रखने वालों को सब्सिडी का लाभ उठाकर जल्द से जल्द वाहन खरीद लेने चाहिए और इसका लाभ लेने के लिए www.upevsubsidy.in पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।

    बता दें, विभाग ने उम्मीद जताई है कि नवरात्रि के दिनों में इसका लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ेगी। उनका कहना है कि शहरवासियों को समय रहते सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें