एओए के हाथ सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी की कमान, बिल्डर को 22 सितंबर तक कार्यभार संभालने का नोटिस
सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी की सुविधाओं की जिम्मेदारी सोमवार से एओए संभालेगा। एओए ने बिल्डर को 22 सितंबर तक कार्यभार संभालने का नोटिस दिया है। रविवार को एक जीबीएम होगी जिसमें सोसाइटी के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। एओए का गठन हो चुका है और रखरखाव का खर्च जमा किया जा रहा है। बिल्डर को सुविधाएं सौंपने का नोटिस दिया गया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में सुविधाओं की ज़िम्मेदारी सोमवार से एओए संभालेगा। एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने बिल्डर को 22 सितंबर तक कार्यभार संभालने का नोटिस जारी कर दिया है। रविवार (आज) को एक जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) होगी। सोसाइटी हैंडओवर के साथ-साथ सोसाइटी के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा करेगी।
सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में एओए का गठन हो चुका है। 26 अगस्त से, एओए अपने बैंक खाते में कॉमन एरिया के रखरखाव का खर्च जमा कर रहा है। बिल्डर को 22 सितंबर तक अपनी रखरखाव एजेंसी हटाकर सभी सुविधाएँ एओए को सौंपने का नोटिस दिया गया है।
इस मामले को लेकर रविवार को निवासियों की एक बैठक होगी। एओए 22 सितंबर तक बिल्डर को दी गई सुविधाओं का भुगतान करने के लिए भी तैयार है। बिल्डर ने अभी तक एओए को हैंडओवर के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। रविवार को होने वाली जीबीएम में इन सभी मुद्दों पर आपसी सहमति से फैसला लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।