दिल्ली से सटे गाजियाबाद व नोएडा में एंटी-रोमियो अभियान शुरू, पढ़िए मनचलों के खिलाफ क्या होगी कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने मनचलों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने पंद्रह दिन के लिए एंटी रोमियो अभियान की शुरुआत की है। पुलिस का दावा है कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

नोएडा, एएनआइ। दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले नोएडा पुलिस ने बेटियों को सुरक्षा देने के लिए मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए प्लान बनाया है। दरअसल नोएडा पुलिस द्वारा एंटी-रोमियो अभियान शुरू किया गया। महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया, “अगले 15 दिनों के लिए एंटी-रोमियो अभियान शुरू किया है जिसमें भीड़ वाली जगहों पर एंटी-रोमियो स्क्वाड वर्दी और सादा कपड़ों में पेट्रोलिंग करेंगे। बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने भी एंटी-रोमियो अभियान शुरु कर दिया है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस द्वारा एंटी-रोमियो अभियान शुरू किया गया।
महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की ADCP अंकिता शर्मा ने बताया, “अगले 15 दिनों के लिए एंटी-रोमियो अभियान शुरू किया है जिसमें भीड़ वाली जगहों पर एंटी-रोमियो स्क्वाड वर्दी और सादा कपड़ों में पेट्रोलिंग करेंगे।” (02.04) pic.twitter.com/ay6GrZrvus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022
वहीं, एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि नवरात्र व रमजान पर सुरक्षा को लेकर पुलिस को सतर्क किया गया है। सुरक्षा के लिए पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नवरात्र के मद्देनजर माता के मंदिर में पूजा अर्चना चल रही है। मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने भी सभी से सुरक्षित रहकर पूजा करने की अपील की है। इसके मद्देनजर मंदिर के बाहर महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
रमजान को भी ध्यान में रख सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के बाहर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पुलिस पिकेट मुस्तैद रहेगी। इसके साथ रात के समय पुलिस गश्त को बढ़ाया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इन इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्कता है।
दूसरी तरफ वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने भी एंटी रोमियो अभियान शुरू कर दिया है। गाजियाबाद के एसपी देहात इराज़ रज़ा ने बताया कि महिलाओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस तैयार है। इसी क्रम में गाजियाबाद के बाजारों में जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है उन सभी जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड पूरी तरह से एक्टिव और ये अभियान लगातार चलेगा। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर इन सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अभियान का मकसद ये है कि महिलाएं सुरक्षित रहें और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।