Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज सीरम केंद्र खुला

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:04 PM (IST)

    नोएडा के जिला अस्पताल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए पहला एंटी रेबीज सीरम सेंटर शुरू हो गया है। इस सेंटर पर मरीजों को सुबह से शाम तक सीरम लगवाने की सुविधा मिलेगी जबकि इमरजेंसी में यह व्यवस्था 24 घंटे रहेगी। नोएडा और गाजियाबाद से आए दिन कुत्ता या बंदर के काटने से अस्पताल पहुंचने वालों के लिए यह सेंटर बहुत राहत की खबर है।

    Hero Image
    नोएडा जिला अस्पातल में एंटी रेबीज सेंटर का हुआ उद्घाटन

    जागरण संवाददाता, नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए पहला एंटी रेबीज सीरम सेंटर शुरू हो गया।

    अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने फीता काटकर सेंटर का उद्धघाटन किया। उन्होंने सीरम की सुविधा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया।

    सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल के सेंटर पर शासन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एंटी रेबीज सीरम की 100 शीशियां भेजी गई हैं।

    सीरम लगवाने वाले पहले मरीज ने बताई अपनी कहानी

    सेंटर शुरू होने के बाद सबसे पहले हेल्थ सुपरवाइजर उषा चौधरी ने मरीज को सीरम इंजेक्शन लगाया। मरीज ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह ड्यूटी से घर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी रास्ते में अचानक से पीछे से आए तीन-चार कुत्तों ने उनके ऊपर झपट कर बुरी तरह घांव कर दिया था। पास से अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया था।

    उधर, जिला अस्पताल में सेंटर पर मरीजों को सुबह से शाम तक सीरम लगवाने की सुविधा मिलेगी, जबकि इमरजेंसी में यह व्यवस्था 24 घंटे रहेगी।