Noida: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज सीरम केंद्र खुला
नोएडा के जिला अस्पताल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए पहला एंटी रेबीज सीरम सेंटर शुरू हो गया है। इस सेंटर पर मरीजों को सुबह से शाम तक सीरम लगवाने की सुविधा मिलेगी जबकि इमरजेंसी में यह व्यवस्था 24 घंटे रहेगी। नोएडा और गाजियाबाद से आए दिन कुत्ता या बंदर के काटने से अस्पताल पहुंचने वालों के लिए यह सेंटर बहुत राहत की खबर है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए पहला एंटी रेबीज सीरम सेंटर शुरू हो गया।
अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने फीता काटकर सेंटर का उद्धघाटन किया। उन्होंने सीरम की सुविधा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया।
सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल के सेंटर पर शासन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एंटी रेबीज सीरम की 100 शीशियां भेजी गई हैं।
सीरम लगवाने वाले पहले मरीज ने बताई अपनी कहानी
सेंटर शुरू होने के बाद सबसे पहले हेल्थ सुपरवाइजर उषा चौधरी ने मरीज को सीरम इंजेक्शन लगाया। मरीज ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह ड्यूटी से घर आ रहे थे।
तभी रास्ते में अचानक से पीछे से आए तीन-चार कुत्तों ने उनके ऊपर झपट कर बुरी तरह घांव कर दिया था। पास से अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया था।
उधर, जिला अस्पताल में सेंटर पर मरीजों को सुबह से शाम तक सीरम लगवाने की सुविधा मिलेगी, जबकि इमरजेंसी में यह व्यवस्था 24 घंटे रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।