Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indo-Pak Conflict: एक्शन में नोएडा प्रशासन, आम लोगों से की खास अपील, जारी की इमरजेंसी गाइडलाइंस

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:22 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए नोएडा प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन और आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की। उन्होंने अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान देने की अपील की है। ब्लैकआउट और स्कूल बंदी जैसे आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए जाएंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

    Hero Image
    अफवाहों से बचें, सेना व पुलिस की किसी गतिविधि को न करें प्रसारित

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों, स्वास्थ्य, फायर, विद्युत विभाग तथा आरडब्ल्यूए, उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम सबको बिना पैनिक हुए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

    उन्होंने आरडब्ल्यूए व उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि हमें किसी भी भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, यदि कोई भी भ्रामक संदेश प्राप्त होता है तो उसकी सक्षम स्तर से पुष्टि कर ली जाए।

    ब्लैकआउट से लेकर स्कूल बंद के आदेश भी प्रशासन ही करेगा जारी

    जिला प्रशासन द्वारा ब्लैकआउट, स्कूलों के बंद करने या अन्य कोई भी जानकारी के लिए आदेश जारी किए जाएंगे।

    जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया कोई भी आदेश किसी भी संबंध में प्राप्त न हो, तब तक कोई भी भ्रामक संदेश इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।

    स्थानीय स्तर पर अगर कोई गाइडलाइन जारी होगी तो वह आधिकारिक तौर पर की जाएगी, किसी भी तरह की अफवाह य गलतफहमी का शिकार नहीं होना है।

    पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा इंटरनेट मीडिया व वॉट्सएप ग्रुपों पर विवादित भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर भी निगरानी की जा रही है, ऐसा करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    तैयारियों की ली जानकारी

    बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, फायर व विद्युत विभाग द्वारा भी अपनी अपनी तैयारियों से डीएम को अवगत कराया गया।

    कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर मिलेगी जानकारी

    डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति उससे संपर्क करके भ्रामक संदेश य अफवाह की पुष्टि कर सके।

    स्कूलों को बंद कराने को लेकर प्रशासन जारी करेगा आदेश

    डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि उनके द्वारा भी सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र भेजा जाए कि वह स्कूलों में विद्यार्थियों के अभिभावकों को जागरूक करें कि स्कूल बंद होने य अन्य किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे, इस संबंध में जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे।

    सोसायटी में लिफ्ट का विद्युत कनेक्शन अलग करा लें, ताकि ब्लैक आउट के दौरान न हो परेशानी

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने बैठक में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी सोसायटियों में लिफ्ट के विद्युत कनेक्शन को इस प्रकार करा लें कि जब ब्लैक आउट के दौरान विद्युत आपूर्ति रोकी जाए तो लिफ्ट चालू रहे, ताकि ब्लैक आउट के दौरान कोई भी व्यक्ति लिफ्ट में न फंसे।

    साथ ही कहा कि सोसायटियों में रहने वाले लोगों को सेंसटाइज किया जाए कि यदि उनको कहीं पर भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति य वस्तु नजर आती है तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस थाने को कराएं।

    उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कहीं पर भी पुलिस फोर्स य सेना की कोई भी गतिविधि नजर आती है तो उसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।

    सरकारी गाइडलाइन का करें पालन

    साथ ही कहा कि आपातकालीन स्थिति के दौरान क्या करें व क्या ना करें को लेकर भारत सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जा रही है उसका ध्यान रखें।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, एआरटीओ सियाराम वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, सीआरपीएफ, एनडीआरफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी के अधिकारीगण, आरडब्ल्यूए व उद्यमी संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।