प्रदर्शन में फंसी एंबुलेंस, सात साल की बच्ची की मौत
एम्बुलेंस के ट्रैफिक में फंस जाने के चलते बच्चे का समय पर इलाज नहीं हो सका और उसने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
नोएडा (जेएनएन)। नोएडा में एक धरना-प्रदर्शन की वजह से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन के चलते वहां पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसमें एक एम्बुलेंस फंस गई। एम्बुलेंस के ट्रैफिक में फंस जाने के चलते बच्चे का समय पर इलाज नहीं हो सका और उसने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। एक समाचार एजंसी के मुताबिक घटना बीते शनिवार लगभग शाम 4 बजे हुई।
खबरों के मुताबिक खरीदार पोजेशन नहीं मिलने के चलते बिल्डर ग्रुप के साथ बैठक करने गए थे लेकिन बताया जा रहा है कि बिल्डर्स की तरफ से कोई बातचीत करने नहीं पहुंचा। बिल्डर के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। इसी वजह से गुस्साए खरीददारों ने बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए खरीदारों ने पहले सर्विस लेन और फिर एक्सप्रेसवे को जाम कर वहां पर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी वजह से वहां पर भारी ट्रैफिक जमा हो गया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बजरंग दल की गुंडागर्दी, लड़की से मिलने पहुंचे लड़कों को पीटा
एक्सप्रेसवे पर जाम की वजह से ग्रेटर नोएडा-नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसी जाम में फंसी ऐंबुलेंस में सात साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। खबरों के मुताबिक, बच्चे को उसके परिजन आगरा से दिल्ली लेकर जा रहे थे। वहीं इस मामले में बच्चे के माता-पिता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।