Exclusive: 320 आवंटियों को लोकसभा चुनाव के दौरान नोएडा प्राधिकरण से जारी होगा आवंटन पत्र
320 आवंटियों को लोकसभा चुनाव के दौरान नोएडा प्राधिकरण से आवंटन पत्र जारी होगा। पिछले दिनों नोएडा प्राधिकरण ने 376 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। इसके लिए आवेदन करने वालों ने 16 मार्च तक ऑनलाइन बोली लगाई लेकिन उसी दिन निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लग गई।

कुंदन तिवारी, नोएडा। आवासीय भूखंड योजना में पात्र 320 आवंटियों को उनका आवंटन पत्र लोकसभा चुनाव के दौरान ही नोएडा प्राधिकरण जारी कर सकता है। इसके लिए प्राधिकरण सीईओ डॉ लोकेश एम ने शासन को पत्र लिखकर आयोग से अनुमति मांगी है, जिससे योजना में शामिल आवंटियों को उनके भूखंड का आवंटन सौंपा जा सके।
नोएडा प्राधिकरण के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जिसमें किसी भी चुनाव के दौरान योजना के पात्र लोगों को हक दिया जाने वाला है। बता दें कि पिछले दिनों नोएडा प्राधिकरण ने 376 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी।
16 मार्च तक लगाई थी ऑनलाइन बोली
इसके लिए आवेदन करने वालों ने 16 मार्च तक ऑनलाइन बोली लगाई, लेकिन उसी दिन निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लग गई। इसलिए पात्र 360 आवंटियों को प्राधिकरण आवासीय भूखंड विभाग आवंटन पत्र जारी नहीं कर सका।
इन 360 आवंटियों में 40 आवंटी ऐसे रहे, जिन्होंने अप्रत्याशित बोली लगाई है, जिनकी ईएमडी जब्त होनी है। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव लेकर आएगा। जिस पर प्राधिकरण में आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद फैसला लिया जाएगा, लेकिन बाकी को 320 पात्र आवंटियों को आवंटन पत्र जारी करना प्राधिकरण चाहता है। इसलिए शासन को आवंटन पत्र जारी करने की अनुमति मांगी है।
11 आवंटियों ने आवेदन के बावजूद नहीं लगाई बोली
आवासीय भूखंड योजना में 11 आवंटी ऐसे रहे, जिन्होंने योजना का लाभ उठाकर आवेदन तो किया, लेकिन वह सिंगल बिडर ही रहे। इसलिए प्राधिकरण को दो बार योजना का सात-सात दिन के आगे भी बढ़ाना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद 11 आवंटियों ने आन लाइन बोली में हिस्सा नहीं लिया। एक आवंटी उच्च न्यायालय की शरण में चला गया।
लक्ष्य से 80 प्रतिशत अधिक मिला राजस्व
प्राधिकरण ने आवासीय भूखंंड योजना का लांच कर 750 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा था। यह माना था कि इतना राजस्व आवासीय भूखंड विभाग को प्राप्त होगा, लेकिन योजना में ऑनलाइन बोली लगाकर भूखंड आवंटर कराने वालों ने प्राधिकरण को लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत अधिक 1327 करोड़ रुपये राजस्व दिया है। यह राजस्व केवल 320 आवंटियों से हासिल हुआ है। अभी 40 आवंटियों का मामला विचाराधीन श्रेणी में है।
आवासीय भूखंड योजना में पात्र आवंटियों को आवंटन पत्र देने के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है, आने पर आवंटन पत्र जारी होगा।
-डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।