Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: नोएडा में बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट से होगी गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली लिंक एक्सप्रेसवे के संरेखण को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। यूपीडा और यीडा के अधिकारियों के बीच दो दौर की वार्ता हो चुकी है। लिंक एक्सप्रेसवे को फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर सहमति बनी है। अंतिम निर्णय यूपीडा के सीईओ और यमुना प्राधिकरण के सीईओ की बैठक में होगा।

    Hero Image
    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग। फोटो- जागरण आर्काइव

    जागरण सांवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रमुख सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट जल्द फाइनल होगा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) और यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारियों के बीच लिंक एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट को लेकर दो दौर की वार्ता चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में लगेगी लिंक एक्सप्रेसवे पर अंतिम मुहर

    लिंक एक्सप्रेसवे को फिल्म सिटी के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर सहमति बनी है। इस पर अंतिम निर्णय यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह की बैठक में होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए इसे यमुना एक्सप्रेसवे के अतिरिक्त दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से लिंक एक्सप्रेसवे बनाकर जोड़ा जा रहा है।

    निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट। फोटो- जागरण

    यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया नोएडा एयरपोर्ट

    लिंक एक्सप्रेसवे का काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे व नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए यूपीडा ने लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव तैयार किया था।

    एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट जल्द

    सर्वे के बाद तैयार एलाइन्मेंट के तहत इसे एयरपोर्ट के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना थी, लेकिन यह क्षेत्र एमआरओ के लिए आरक्षित होने के कारण प्राधिकरण ने यूपीडा को एलाइन्मेंट में बदलाव के लिए पत्र लिखने के साथ विकल्प सुझाए थे। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि लिंक एक्सप्रेसवे का नया एलाइन्मेंट किया गया है।

    130 मीटर रोड से भी जुड़ेगा लिंक एक्सप्रेसवे

    यीपीडा सीईओ व यीडा सीईओ की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। नए एलाइन्मेंट के तहत सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के नजदीक 130 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा। इसके जरिये लिंक एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में इसकी लंबाई तकरीबन 20 किमी होगी।

    लिंक एक्सप्रेसवे से किसे मिलेगा फायदा?

    लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होगा। यह बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 68 गांवों से होकर गुजरेगा। इसमें 17 गांव गौतमबुद्ध नगर और तीन गांव न्यू नोएडा में हैं। लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक हो जाएगी।