Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: तेज तर्रार ऐश्वर्या लक्ष्मी बनीं गौतमबुद्ध नगर जिले की स्थाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद के बीएसए भी बदले

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 10:49 PM (IST)

    Noida News जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात ऐश्वर्या लक्ष्मी को शासन ने 21 मार्च को गौतमबुद्ध नगर का अस्थाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया था। वह बहुत ही तेज तर्रार मानी जाती हैं।

    Hero Image
    ऐश्वर्या लक्ष्मी बनीं जिले की स्थाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

    नोएडा [अंकुर त्रिपाठी]। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात ऐश्वर्या लक्ष्मी को शासन ने 21 मार्च को गौतमबुद्ध नगर का अस्थाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया था। बुधवार को देर शाम जारी हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सूची में ऐश्वर्या लक्ष्मी को स्थाई रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनाती मिली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद मिश्रा बने गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में बड़े पैमान में हुए विभागीय अधिकारियों की फेरबदल में विनोद मिश्रा को गाजियाबाद का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। विनोद मिश्रा अभी तक बेसिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय में विधि अधिकारी के पद पर तैनात थे।

    वहीं गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी का तबादला कर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती की गई है। बृज भूषण चौधरी 18 फरवरी 2020 से गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे।