Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में जल्द चलेंगी Air Taxi, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा, कितनी होगी स्पीड और किराया? यहां जानिए सबकुछ

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 01:42 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में Air Taxi आने वाले समय में परिवहन का नया जरिया बनने जा रही है। भारत में भी एयर टैक्सी की शुरुआत हो चुकी है। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी के मॉडल व स्टेशन पेश किए गए। कुछ वर्षों में दिल्ली-NCR के लोग एक से दूसरे शहर में 15-20 मिनट में पहुंचे सकेंगे।

    Hero Image
    इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित एयर टैक्सी। फोटो- जागरण

    अर्पित त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। आने वाले कुछ वर्षों में दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में परिवहन सेवा नए रूप में दिखेगी। सड़क पर टैक्सी की बजाय एयर टैक्सी (Air Taxi) से एक ही शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाते लोग दिखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहे अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो (यूएमआइएस) में एयर टैक्सी का भविष्य दिखाया गया। एयर टैक्सी, उसका संचालन, वर्टिपोर्ट ( एयरटैक्सी का पोर्ट) आदि को लेकर कंपनियों ने अपने कॉन्सेप्ट पेश किया। इनमें से कुछ बड़ी संख्या में उत्पादन के लिए तैयार हैं, तो कुछ अगले वर्ष तक मूर्त रूप ले लेंगी।

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी को उड़ाकर दिखाया गया। फोटो- जितेंद्र सिंह

    15 से 20 मिनट में पहुंचे एक शहर से दूसरे शहर

    अगले कुछ वर्षों में दिल्ली एनसीआर के लोग एक शहर से दूसरे शहर में महज 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे, जहां आज उन्हें डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। अभी दो तरह की एयर टैक्सी के मॉडल पेश किए गए हैं। एक में पायलट सहित पांच लोग और दूसरी में पायलट सहित छह लोग बैठ सकेंगे।

    550 किलोग्राम भार लेकर भर सकेगी उड़ान

    एयर टैक्सी में पांच की सवारी, 150 की स्पीड सीहार्स एयर लिमिटेड ने एयर टैक्सी सीहार्स एच5 का कॉन्सेप्ट पेश किया। कंपनी के संस्थापक अनुराग गुप्ता ने बताया कि सीहार्स एच5 अगले वर्ष मार्च तक आसमान में उड़ता नजर आएगा।

    ये टैक्सी हेलीकाप्टर की तरह वर्टिकल टेक ऑफ करेगी और उतरेगी भी। इसे यात्री वाहन, जायराइड्स, एयर कार्गो, एयर एंबुलेंस, खोजबीन और बचाव व कोस्ट गार्ड के तौर पर उपयोग में लाया जा सकेगा। इसमें एक पायलट और चार सवारी बैठ सकेंगी। एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय कर सकेगा। 550 किलोग्राम भार को लेकर उड़ सकेगी।

    10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम

    अनुराग गुप्ता ने बताया कि यह विश्व का पहले वर्टिकल टेक आफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट (ईवीटीओएल) है जो 10 मीटर की ऊंचाई पर भी उड़ सकता है। इमरजेंसी में आठ सेकंड में लैंड कर सकता है। इसकी लैंडिंग व टेकआफ के लिए किसी रनवे, एयरपोर्ट, सीपोर्ट की जरूरत नहीं है।

    एयरडोक वर्टिपोर्ट बनेगा स्टेशन, पांच रुपये प्रति किमी किराया

    एयरपेस इंडस्ट्रीज ने एयरडाक द वर्टिपोर्ट के कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया। कंपनी के उपाध्यक्ष कपिल जैन ने बताया कि एयर टैक्सी का संचालन आने वाले कुछ वर्षों में देश में तेजी से देखा जाएगा। इनके संचालन, चार्जिंग, हाइड्रोजन भरने, यात्रियों के बैठने आदि के लिए एयरडाक बनाए जाएंगे।

    200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार

    कंपनी की ओर से ही देश के प्रमुख शहरों में एयरडाक (स्टेशन) बनाए जाएंगे। इसके लिए करीब 20 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। कंपनी की ओर से एयर टैक्सी का भी निर्माण भी अंतिम चरण में है जो 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ने के साथ ही छह लोगों को बैठा सकती है।

    यह ग्रीन हाइड्रोजन और बैट्री दोनों से चलेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसका परीक्षण किया जा रहा है। पूरा स्टेशन सोलर सिस्टम युक्त होगा, जिससे की कार्बन उत्सर्जन शून्य रहे। महज पांच रुपये प्रति किलोमीटर किराये का खर्च आएगा। प्रत्येक स्टेशन पर करीब 10 एयर टैक्सी होगी। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर रूट निर्धारण के लिए नागरिक उड्डयन विभाग से अनुमति ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली-NCR के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, 6-12 मिनट में पहुंचाएगी Air Taxi

    मोर्टार हमले के साथ ही आग बुझाने व रसद पहुंचाने में ड्रोन लाजवाब

    एक्सपो में मैजिकमायना कंपनी के सीएसआइआर नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरीज के सहयोग से तीन ड्रोन को प्रदर्शित किया है। आठ ब्लेड वाला आक्टाकाप्टर भारी सामान को ले जाने में सक्षम है। इसके लिए दूरस्थ इलाकों और सेना के लिए रसद भेजा जा सकता है। करीब 500 किलो भार का सामान उठा सकता है।

    इसकी अधिकतम स्पीड 45 किमी प्रतिघंटा है। म्यूनीट्रिक्स ड्रोन के जरिये मोर्टार शेल को भी फेंक सकेंगे। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य ड्रोन आग बुझाने में उपयोग में लाया जा रहा है। इन तीनों ड्रोन का इस्तेमाल देश की सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहा है।