Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी हूं, AIIMS में सीट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:49 PM (IST)

    नोएडा में एम्स में सीट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को पीएम और गृह मंत्री का करीबी बताकर पीड़ित से पैसे लिए। जब दाखिला नहीं हुआ और पैसे वापस मांगे गए तो उसे धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एम्स में दाखिले के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी!

    जागरण संवाददाता, नोएडा। एम्स में सीट दिलाने के नाम पर सेक्टर-66 के मामूरा गांव में रहने वाले प्रदीप कुमार उपाध्याय से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने अपने जानकार को पीएम व गृह मंत्री का करीबी बता हरिद्वार में बत्ती लगी कार से ले जाकर मिलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके प्रभाव में लेकर रुपये ऐंठे। दाखिला नहीं होने और धमकाने पर ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर फेज तीन थाने में तीन पर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल वह अपने एक परिचत के माध्यम से सलारपुरकलां गांव के सतीश चंद्र शर्मा से मिले थे।

    सतीश ने उनके बेटे का एम्स दिल्ली में एमबीबीएस की सीट दिलवा देगा। इसके लिए उसने अपने परिचित डा. राजकुमार शर्मा के बारे में बताया। उनके पीएम व गृहमंत्री के करीबी होने का दावा किया।

    इसका विश्वास दिलाने के लिए सतीश और उनका बेटा रितिक मई 2024 में लाल बत्ती लगी कार से हरिद्वार में राजकुमार से मिलवाने के लिए ले गए थे। राजकुमार ने खुद को दोनों नेताओं का करीबी बताया था।

    सीट दिलाने का सौदा 20 लाख रुपये में तय किया था। आरोपितों ने दो बार में 10 लाख रुपये लिए थे। बाकी रकम दाखिला होने पर लेने की बात कही थी, लेकिन बेटा परीक्षा में फेल हो गया।

    इस बारे में बात करने पर मंत्री के व्यस्त होने और दोबारा रिजल्ट आने की बात कहकर टरकाया। ऐसा नहीं होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने हत्या कर शव नहर में डालने की धमकी दी।

    थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सतीश, रितिक व डा. राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।