Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड से पहले भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम, रणजी प्लेयर्स के साथ होगा मैच

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 09:12 AM (IST)

    AFG Vs NZ Ist Test Match आगामी माह में नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नौ से 13 सितंबर के बीच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच होना है लेकिन उससे पहले अफगान की टीम भारतीय रणजी के खिलाड़ियों से भिड़ेगी। पांच सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम ग्रेटर नोएडा आएगी। वहीं वह अगले तीन दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

    Hero Image
    Noida News: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स। जागरण

    अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच (NZ Vs AFG Match Update) से पहले भारतीय खिलाड़ियों के साथ अफगानिस्तान की टीम भिड़ेगी। अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा जा जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 और 30 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम करेगी अभ्यास

    टीम का भारत में संभावित कार्यक्रम तय हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 और 30 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करेगी। इसके बाद 31 अगस्त को टीम आराम करेगी। वहीं एक से तीन सितंबर तक उत्तर प्रदेश व दिल्ली के रणजी टीम के खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच से पहले भिड़ेगी।

    दोनों राज्यों की टीम के साथ बोर्ड की बातचीत चल रही है। तीन दिन अलग अलग टीम के साथ मैच खेले जाएंगे। चार सितंबर को टीम आराम करेगी। इसके बाद से फिर अभ्यास के लिए जुट जाएगी।

    वहीं पांच सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी। छह से आठ सितंबर तक न्यूजीलैंड की टीम भी शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अभ्यास करेगी। टेस्ट मैच खेलने के बाद 14 सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौट जाएगी।

    क्राउन प्लाजा में रुकेगी दोनों टीमें

    सूरजपुर स्थित काउन प्लाजा होटल में दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ स्टाफ भी रुकेगा। अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 57 लोग 28 अगस्त को ही आ जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के कई सदस्य चार सितंबर को आ जाएंगे।

    वहीं अन्य खिलाड़ी व सदस्य पांच सितंबर को ही आएंगे। बोर्ड के सदस्यों ने होटल को हरी झंडी दे दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल का चयन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय टीम आने से पहले जिला प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम देखे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: सितंबर में ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं PM मोदी, इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा