Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, नवरात्र के बाद बड़े स्तर पर होगा ध्वस्तीकरण

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 07:46 AM (IST)

    जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए अधिसूचित 14 गांव में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) की बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को चिह्नित किया जा राह है। नवरात्र के बाद बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को एयरपोर्ट के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहे 10 निर्माण कार्य बंद कराए गए।

    Hero Image
    अवैध निर्माण को गिराती हुई जेसीबी। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए अधिसूचित 14 गांव की जमीन पर प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा) की बिना अनुमति के अवैध निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को उपजिलाधिकारी जेवर व एयरपोर्ट नोडल अधिकारी ने तीन गांव का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जगहों पर बंद कराए निर्माण कार्य

    इस दौरान 10 जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराते हुए निर्माण कार्य की सामग्री आपूर्ति कर रहे दो वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई कराई। अधिकारियों ने बताया कि सभी 14 गांव के अवैध निर्माण का डाटा तैयार कराया जा रहा है। इस बार बड़े स्तर पर सभी गांव में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

    उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह और एयरपोर्ट नोडल अधिकारी दुर्गेश सिंह ने मंगलवार को एयरपोर्ट के पास किशोरपुर, रामनेर, सिवारा और बनवारीवास गांव को दौरा किया। अभय कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 10 जगहों पर चोरी छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा था।

    दो वाहनों पर कार्रवाई

    अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल मौके पर बंद कराया। सभी 14 गांव में सात मार्च से निर्माण सामग्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बावजूद दो ट्रैक्टर निर्माण सामग्री की आपूर्ति करते हुए पकड़े गए इनके खिलाफ कार्रवाई कराई गई।

    14 गांव में हो रहे अवैध निर्माण

    जिन गांव में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन गांव में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमें निर्माण कार्य को बंद कराने का काम करती रहेंगी। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी।

    इस संबंध में एयरपोर्ट नोडल अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी 14 गांव में हो रहे अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कागजी कार्रवाई नवरात्र में पूरी करते हुए नवरात्र के बाद बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बार एक या दो गांव में नहीं सभी 14 गांव में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। किसी भी अवैध निर्माण करने वाले को अनुचित लाभ नहीं लेने दिया जाएगा।

    भूखंड के आसपास कराई फेंसिंग उखाड़ने का आरोप

    कोतवाली क्षेत्र में भूखंड के आसपास सीमेंट के पिलर के सहारे कराई गई फेंसिंग आरोपितों द्वारा उखाड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही राजस्वकर्मियों व पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश के बाद भूखंडों की घेराबंदी कराई थी।

    पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजियाबाद के मकनपुर गांव निवासी मामचंद शर्मा ने बताया बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर गांव में उनके भूखंड खसरा संख्या 224 व 227 हैं। कुछ दिन पहले ही तहसील कर्मियों और पुलिस की मौजूदगी में दोनों भूखंड की पैमाइश कराई थी।

    इसके बाद भूखंड के चारों तरफ सीमेंट के पिलर और तार की फेंसिंग की थी। इसके बाद भी आरोपित पक्ष ने रविवार को पिलर और तार फेंसिंग को उखाड़ कर फेंक दिए। सोमवार को पहुंचने पर घटना पता चली। पीड़ित ने बिसरख कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।