Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में कौन बनाएगा फिल्म सिटी? अभिनेता अक्षय कुमार व बोनी कपूर ने दिया प्रेजेंटेशन; 30 को होगा अंतिम फैसला

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:05 PM (IST)

    फिल्म सिटी परियोजना के लिए अक्षय कुमार और बोनी कपूर समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने गठित समिति के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को वित्तीय निविदा खोलकर विकासकर्ता का चयन होगा। वित्तीय निविदा यमुना प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना विकसित होगी।

    Hero Image
    अभिनेता अक्षय कुमार और बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनाने में दिखाई रुचि

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। फिल्म सिटी परियोजना के लिए अक्षय कुमार, बोनी कपूर, केसी बोकाड़िया समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को वित्तीय निविदा खोलकर विकासकर्ता का चयन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी निविदा

    वित्तीय निविदा यमुना प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना विकसित होगी। इसके लिए चार कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, बेव्यू प्रोजक्टस, फोर लायन्स फिल्म्स प्रा. लि., सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. ने निविदा डाली है।

    शनिवार को चारों कंपनियों की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके लिए प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, सहायक निदेशक अंशुमन त्रिपाठी आन लाइन शामिल हुए। प्राधिकरण कार्यालय में आइडीसी मनोज कुमार सिंह,

    सीईओ डा. अरुण वीर सिंह, एसीईओ कपिल सिंह, विपिन कुमार जैन व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, सलाहकार कंपनी सीबीआरई के अधिकारी शामिल हुए। बेव्यू प्रोजक्ट्स की ओर से बोनी कपूर, भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी, अश्विनी चैटले, अली चैटले, राजीव अरोड़ा, अरविंद कुमार बिन्नी ने परियोजना के लिए अपना विजन, कान्सेप्ट, टाइम लाइन की आदि की जानकारी दी।

    अक्षय कुमार ने ऑनलाइन किया प्रतिभाग

    फोर लायन्स फिल्म प्रा. लि. की ओर से केसी बोकाड़िया, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन और सुपर सोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. की ओर से फिल्म निर्माता एवं अभिनेता अक्षय कुमार ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। उनकी टीम के अन्य सदस्य प्राधिकरण कार्यालय में मौजूद रहे।

    सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. की ओर से परियोजना के सीईओ विनय कुमार मित्तल, शंकरन कन्नन, सुधीर शर्मा व विवेक ने प्रस्तुतिकरण दिया। सीईओ ने बताया कि चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को प्राधिकरण कार्यालय में वित्तीय निविदा खोली जाएगी। राजस्व की सबसे अधिक बोली लगाने वाले निविदाकर्ता को विकासकर्ता चयनित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner