Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shrikant Tyagi Case: महिला से बदसलूकी मामले में बवाल बढ़ा, नोएडा फेज टू थाना प्रभारी सस्पेंड; श्रीकांत त्यागी पर होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 10:34 AM (IST)

    Shrikant Tyagi Case नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं फेज-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    Noida: महिला से बदसलूकी के मामले में बवाल बढ़ा, Shrikant Tyagi पर गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

    नोएडा, जागरण संवाददाता। महिला से अभद्रता व मारपीट करने के आरोपित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थकों ने रविवार रात करीब आठ बजे ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में पीड़िता को डराने-धमकाने का प्रयास किया। इसे लेकर सोसायटी में करीब चार घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकांत त्यागी कांड पर महेश शर्मा ने जताई शर्मिंदगी

    सूचना पाकर भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सांसद ने घटना की शिकायत अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से की। उन्होंने कहा कि उप्र में हमारी सरकार है और एक सोसायटी में 15 लोग घुस गए। यह हमारे लिए शर्मिदगी की बात है।

    फेज-2 कोतवाली प्रभारी को किया गया निलंबित

    पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी के अनुसार श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती है। उधर देर रात पुलिस कमिश्नर ने फेज-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। इनकी जगह परमहंस तिवारी को फेज-2 कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

    पीड़िता को धमकाने सोसायटी में घुसे श्रीकांत त्यागी के समर्थक

    ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रात आठ बजे श्रीकांत त्यागी के समर्थक पीड़िता के टावर का पता देकर सोसायटी में घुस गए। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक पीड़िता के घर पर कुछ मेहमान आने वाले थे। इस दौरान बिना नाम पढ़े लोगों को आने की स्वीकृति दे दी।

    त्यागी के समर्थक जब पीड़िता के टावर के पास पहुंचे तो उन्होंने इन्हें अपना मेहमान होने से मना कर दिया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पूछताछ की। इस पर उन्होंने श्रीकांत त्यागी के बच्चों से मिलने की बात कही।

    सोसायटीवासियों को वहां जमा होते देखकर श्रीकांत समर्थक जाने का प्रयास करने लगे, इस पर लोगों ने उन्हें रोककर इसकी सूचना पुलिस व सांसद महेश शर्मा को दे दी। मौके पर पहुंचे सांसद डा.महेश शर्मा ने ज्वाइंट सीपी लव कुमार व एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह को फोन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

    सोसायटीवासियों ने कहा- अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ श्रीकांत

    सोसायटी के लोगों ने सांसद डा. महेश शर्मा से कहा कि श्रीकांत त्यागी को पुलिस 48 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे उसका दुस्साहस बढ़ गया है और उसने लोगों को परेशान करने के लिए अपने गुंडे भेज दिए।

    घटना से नाराज लोगों ने पुलिस के विरोध में नारे लगाते हुए श्रीकांत की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस जब सोसायटी में घुसे लोगों को हिरासत में लेकर जाने लगी तो कई लोग पुलिस की गाड़ी के आगे आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति के पैर पर पहिया चढ़ गया।

    छह लोग हिरासत में

    पुलिस के अनुसार सोसायटी में घुसने वाले छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपित को दबोचा जाएगा।

    भाजपा नेता बसंत त्यागी पर गुंडे भेजने का आरोप

    इंटरनेट मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी के पति व नोएडा महानगर के भाजपा प्रभारी बसंत त्यागी ने सोसायटी में गुंडे भेजे थे।

    इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है। बसंत त्यागी ने कहा कि उनका इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह पीड़ित परिवार के साथ हैं।

    यह है पूरा मामला

    भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का दो दिन पहले एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता व मारपीट करते नजर आ रहा था। इस संबंध में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रीकांत अभी फरार है। उसकी तलाश में हरिद्वार समेत कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।