Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड में नोएडा से उज्जैन पहुंचे कपल के साथ हादसा, नर्मदा में डूबते आदित्य को बचाने को चारू ने फेंका दुपट्टा; लेकिन...

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:38 PM (IST)

    नोएडा के आदित्य भार्गव अपनी पत्नी के साथ उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। नर्मदा नदी में नहाने के दौरान कपल के साथ बड़ा हादसा हो गया। पैर फिसलने से आदित्य भार्गव गहरे पानी में डूब गए। पत्नी ने उन्हें बचाने के लिए दुपट्टा फेंका लेकिन बांध खुला होने के कारण बहाव तेज था जिससे वे बह गए। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा के आदित्य भार्गव की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नर्मदा नदी में स्नान के दौरान लापता हुए आदित्य भार्गव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोको काउंटी सोसायटी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। मूल रूप से आदित्य झांसी के दीनदयाल नगर के रहने वाले हैं। शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा से उज्जैन पहुंचे आदित्य ने पत्नी चारू के साथ महाकाल के दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम को ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद कुछ महिलाओं ने उनको बचाने के लिए दुपट्टा फेंका, जिसको वह पकड़ नहीं सके।

    गुरुग्राम की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं पत्नी

    पत्नी गुरुग्राम की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। आदित्य के साले उदीप्त मुद्गल ने बताया कि आदित्य और चारू शनिवार की देर शाम ओंकारेश्वर पहुंचे थे। शाम 7:30 बजे रात होने की वजह से स्नान की जगह उन्होंने आचमन का विचार किया।

    नर्मदा में थोड़ी आगे की ओर गए और पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए। 100 फीट की दूरी पर बांध खुला होने से तेज बहाव में बह गए। शनिवार से आदित्य लापता हैं। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है।

    शुक्रवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकले थे उज्जैन

    आदित्य और चारू शुक्रवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और यहां से उज्जैन के लिए निकले। रविवार को दिन में आराम कर देर रात तक ग्रेटर नोएडा स्थित घर पहुंचने और सोमवार से नौकरी पर जाने का प्लान था। आदित्य और चारू की वर्ष 2019 में शादी हुई थी। दोनों साथ में रहते थे। पिता रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

    बांध बंद कर चलाया सर्च अभियान

    शनिवार की शाम आदित्य नर्मदा में डूबे। पत्नी ने यह सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी। बांध खुला होने और पानी का तेज बहाव होने की वजह से रात में एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सर्च अभियान नहीं चलाया।

    अनुमति मिलने पर बांध का पानी रोका गया। रविवार की सुबह साढे पांच बजे टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। पानी में डूबे आदित्य का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।