युवती की बर्थडे पार्टी में भिड़े दो दोस्त, एक ने दूसरे के शरीर पर चाकू से किए दनादन वार; हुआ दर्दनाक अंत
हरियाणा के गुरुग्राम में युवती की पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में ले जा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर युवक की हत्या क्यों की गई है?

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जन्मदिन पार्टी के दौरान एक वारदात हो गई।बताया गया कि बीटा दो कोतवाली क्षेत्र की अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में जन्मदिन पार्टी में दो दोस्तों के बीच आपस में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद पीड़ित परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की हुई पहचान
अलीगढ़ के यतिन शर्मा के रूप में हुई है। वह कैफे चलता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपित को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बर्थडे पार्टी के दौरान किया हमला
वहीं, प्रथम दृश्यटता जांच में सामने आया है कि सोसायटी के अंदर ही दोनों युवक एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए एकजुट हुए थे। दोनों सोसायटी में ही रहते हैं। यतिन शर्मा कैफे चलता है। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने दोस्त चिराग चौधरी के साथ झगड़ा हो गया था। गुस्साए चिराग ने यतिन पर चाकू से हमला कर दिया।
युवक को यथार्थ अस्पताल में कराया था भर्ती
इसके बाद एकत्र दोस्तों ने घायल अवस्था में युवक को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में मातम पसरा है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
उधर, युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत से आसपास के लोगों में भी गम का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Worship Act: मंदिर-मस्जिद से जुड़ा नया केस फिलहाल नहीं होगा दायर, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
मामले की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, अभी इस मामले में यह पता नहीं चल सका कि आखिर युवक की हत्या क्यों की गई। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।