Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, CNG की लाइन में लगने को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Tue, 14 May 2024 09:26 AM (IST)

    सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने अपनी गाड़ी लगाई थी। ऐसा करने से मना करने पर सीएनजी पंप से बाहर निकलते ही आरोपितों ने फार्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आकर लाठी डंडों व पंच से युवक पर हमला कर दिया। इसमें अमन कसाना की मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित अमन शर्मा उर्फ अज्जू व ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    सिर में गहरी चोट लगने की वजह से गई अमन की जान।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सीएनजी की लाइन में लगने को लेकर युवक का दंबगों के साथ विवाद हो गया था।

    जानकारी के मुताबिक, सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने अपनी गाड़ी लगाई थी। ऐसा करने से मना करने पर सीएनजी पंप से बाहर निकलते ही आरोपितों ने फार्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आकर लाठी डंडों व पंच से युवक पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें अमन कसाना की मौत हो गई। घटना के वक्त अमन कसाना के साथ एक मासूम बच्चा अभिषेक था। वह आरोपितों के सामने रोता चीखता और हाथ जोड़ता रहा, लेकिन आरोपितों का दिल नहीं पसीजा।

    ये भी पढ़ें-

    Noida: सूटकेस में मिला महिला का अधजला शव, 8 माह गुजरने के बाद भी पहचान नहीं; 117 थानों की पुलिस फेल

    गाजियाबाद का रहने वाला था अमन

    अमन कसाना परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन कसाना गाजियाबाद के रिस्तल गांव का रहने वाला था। वह ग्रेटर नोएडा के खेड़ी भनौता गांव में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर आया था।

    अभिषेक अमन की बुआ का लड़का है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित अमन शर्मा उर्फ अज्जू व ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है।