Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Power Outages: नोएडा में 86 फीसद तो UP में 94 प्रतिशत घरों में बिजली कटौती, जून की गर्मी में छूट रहे पसीने

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 08:25 PM (IST)

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक सर्वे के अनुसार नोएडा में 86 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 94 प्रतिशत जून माह के शुरुआत से हर दिन घरों में बिजली कटौती हो रही है। यह सर्वे राज्य के 75 जिलों में से 56 जिलों में किया गया।

    Hero Image
    नोएडा में 86 फीसद तो UP में 94 प्रतिशत घर बिजली कटौती से परेशान।

    नई दिल्ली, पीटीआई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक सर्वे के अनुसार, नोएडा में 86 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 94 प्रतिशत जून माह के शुरुआत से हर दिन घरों में बिजली कटौती हो रही है। यह सर्वे राज्य के 75 जिलों में से 56 जिलों में किया गया। इन जिलों के 14 हजार से ज्यादा घरों से बिजली कटौती को लेकर प्रतिक्रिया ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल सर्कल सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सर्वे में शामिल 94 प्रतिशत घरों का कहना है कि उन्हें जून में रोजाना बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सर्वे में शामिल 65 प्रतिशत लोगों को हर दिन औसतन तीन या अधिक बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

    कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में छह प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं है, क्योंकि हमारे पास 24 घंटे पावर बैकअप है।

    नोएडा में लोगों को बिजली ने खूब रुलाया

    सर्वे के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) में सर्वे में शामिल 86 प्रतिशत परिवारों ने इस महीने दैनिक बिजली कटौती का अनुभव करने की पुष्टि की, जिनमें से 35 प्रतिशत ने कहा कि बिजली कटौती दो घंटे से अधिक समय तक रहती है।

    औसतन 43 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने अपने घरों में दिन में एक या दो बार बिजली कटौती का अनुभव किया, जबकि 32 प्रतिशत ने तीन-पांच बार और चार प्रतिशत ने हर 10 से 20 बार कहा।

    सर्वे में दिखाया गया है कि 14 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि हमें नहीं पता क्योंकि हमारे पास 24x7 पावर बैकअप है।

    लोकल सर्कल्स ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में बिजली निगमों द्वारा तैयारियों के दावों के बावजूद, चालू माह में 90 प्रतिशत से अधिक घरों में हर दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। 74 प्रतिशत दिन में 2 घंटे से अधिक बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं।