Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा बैंक के लिए शहर में 24 कलेक्शन सेंटर बनाए गए, लोगों को होगा लाभ

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 11:46 AM (IST)

    सब कुछ सही रहने पर दवा बैंक 7 अक्टूबर को खुल सकता है। इसे लेकर अंतिम योजना बनाई जा रही है। जैसे ही स्थल का चयन होगा। दवा वितरण शुरू हो जाएगा। बैंक में ...और पढ़ें

    Hero Image
    जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए नोएडा दवा बैंक शुरू होने जा रहा।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-15 स्थित नोएडा लोक मंच की पब्लिक लाइब्रेरी में जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए शुरू होने जा रहे नोएडा दवा बैंक के संचालन को लेकर बैठक हुई।  नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि अभी तक दवा बैंक के शहर में 24 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों से दवा लाकर किस-किस जगह पर दवा बैंक बनाना है। इसको लेकर चर्चा हुई। उन्होने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ जो विचार विमर्श हुआ, उसके मुताबिक दो सेक्टरों में से किसी एक में दवा बैंक का वितरण केंद्र स्थापित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात अक्टूबर तक खुल सकता है दवा बैंक

    सब कुछ सही रहने पर दवा बैंक 7 अक्टूबर को खुल सकता है। इसे लेकर अंतिम योजना बनाई जा रही है। जैसे ही स्थल का चयन होगा। दवा वितरण शुरू हो जाएगा। बैंक में दवा वितरण सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक होगा। पूर्व जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया जिस तरह कोरोना के समय राज्य और केंद्र सरकार ने खाद्य सामाग्री वितरित किया है। उसी तरीके से ऐसे कार्ड धारकों को दवा का पात्र माना जाए। 

    एसएमएस के जरिए दी जाएगी सूचना

    दवा बैंक में जरूरतमंद के लिए लोग दवा खरीद को हर वर्ष न्यूनतम एक हजार का योगदान भी कर सकते हैं। लोग सीधे बैंक में एक हजार जमा कर सकें। ऐसे लोगों को नोएडा लोक मंच की तरफ से उन्हें रसीद देने की प्रक्रिया के तहत एसएमएस के जरिये सूचना भी दे।

    बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

    बैठक में नोएडा प्राधिकरण में पूर्व एसीईओ पीके अग्रवाल, अखिल शर्मा, पीके दीक्षित, आनंद चौहान, धर्मेंद्र, हरिदत्त शर्मा, इंदिरा चौधरी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, केके जैन, पवन यादव, प्रदीप वोहरा, मुकुल वाजपेई, आरएन श्रीवास्तव, श्याम खेतान, विभा बंसल, जितेंद्र कुमार, जेपी उप्पल, कपिल चौहान और विनोद शर्मा मौजूद थे।