Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के मॉल की पार्किंग में महीने भर से खड़े 18 लावारिस वाहन, मालिकों की तलाश तेज; रोजाना 500 रुपये की लगेगी पेनाल्टी

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:45 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल की पार्किंग में एक महीने से 18 लावारिस वाहन खड़े हैं। मॉल प्रबंधन ने वाहनों की सूची पुलिस को दी है और मालिकों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन कोई सामने नहीं आया। पार्किंग 24 घंटे मुफ्त है इसलिए यहां 10 बाइक और 8 कारें धूल फांक रही हैं। अब पुलिस मालिकों का पता लगाएगी।

    Hero Image
    मॉल की पार्किंग में खडी लावारिस स्कूटी। फोटो सौ.- प्रबंधन

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल की पार्किंग में माहभर से 18 लावारिस वाहन खड़े हुए हैं। मॉल प्रबंधन की ओर से ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर स्थानीय पुलिस चौकी में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्तर से मॉल प्रबंधन ने वाहन मालिकों को सत्यापित करने का प्रयास किया, नोटिस भी चस्पा किए लेकिन वाहन मालिक सामने नहीं आए। गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में दो बेसमेंट की पार्किंग है। मॉल आने वालों के लिए 24 घंटे के लिए पार्किंग निश्शुल्क है। यहां एक माह से 10 बाइक और आठ कार समेत कुल 18 वाहन खड़े धूल फांक रहे है।

    वाहनों की सूची मॉल प्रबंधन ने तैयार की। मॉल में संचालित शोरूम, दुकान और स्टोर संचालकों की जानकारी के लिए सूची चस्पा की गई। दो से तीन दिन में कोई वाहन मालिक सामने नहीं आया। अब पुलिस के माध्यम से वाहन चालकों का पता किया जाएगा।

    500 रुपये प्रतिदिन की पेनाल्टी लगेगी

    मॉल प्रबंधन ने एक सूचना जारी की है। पार्किंग में खड़े सभी वाहनों के मालिकों पर प्रतिदिन 500 रुपये पेनाल्टी लगाई जाएगी। वाहन के मालिक सामने नहीं आते हैं तो पुलिस की मदद से वाहनों को हटवाया जाएगा।

    मालिकों से की जाए सख्ती से पूछताछ

    माह भर से खड़े वाहनों के मालिकों से सख्ती से पूछताछ की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। प्रबंधन को डर है कि कहीं यह वाहन चोरी या किसी आपराधिक घटनाओं में उपयोग कर पार्किंग में तो नहीं खड़े किए हैं।

    उधर, नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में बुधवार को विद्युत सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा इंजीनियर रमेश कुमार ने माल में कार्यरत कर्मचारियों को बिजली से जुड़ी सावधानियों और सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली का उपयोग करते समय थोड़ी सी लापरवाही जान-माल को नुकसान पहुंचा सकतीं हैं।

    विद्युत सुरक्षा के नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, खासकर ऐसे स्थानों पर जहां बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। कार्यक्रम में कर्मचारियों को शार्ट सर्किट, ओवरलोडिंग और अन्य विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। फायर सेफ्टी उपकरणों के उपयोग, इमरजेंसी रिस्पांस और इंसुलेटेड टूल्स की जानकारी भी दी। कर्मचारियों के सवालों के जवाब दिए।