Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 1000 से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ; जल्द और लोगों को भी मिलेगा फायदा

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:48 PM (IST)

    लंबे से समय से अपने आशियाने की रजिस्ट्री कराने का इंतजार कर रहे नोएडा के फ्लैट बायर्स के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को सात बिल्डर बकाया का 25 प्रतिशत धनराशि 60 दिन के अंदर और शेष 75 प्रतिशत धनराशि साधारण ब्याज के साथ किस्तों में जमा करने को तैयार हो गए हैं। इससे करीब 1048 बायर्स को फ्लैट का मालिकाना हक मिल सकेगा।

    Hero Image
    नोएडा के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 1000 से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ

    जागरण संवाददाता, नोएडा। अमिताभ कांत की सिफारिश लागू होने के बाद बीते मंगलवार (23 जनवरी) को सात बिल्डर बकाया का 25 प्रतिशत धनराशि 60 दिन के अंदर और शेष 75 प्रतिशत धनराशि साधारण ब्याज के साथ किस्तों में जमा करने को तैयार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने यूपी कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

    इससे करीब 1048 बायर्स को उनको मालिकाना हक मिलेगा। ये वह बायर हैं, जिनको फ्लैट पर पजेशन मिल चुका है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है। दरअसल, अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट में कुछ संशोधन कर पिछले महीने यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी।

    कब तक मिलेगा जीरो पीरियड का लाभ?

    इसके शासनादेश के तहत बिल्डरों को 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक जीरो पीरियड का लाभ दिया जाएगा। इससे उनका 20 से 24 प्रतिशत तक बकाया कम हो गया। जीरो पीरियड का फायदा लेने के लिए बिल्डरों को कुल बकाया में से 25 प्रतिशत राशि 60 दिन के अंदर और बाकी राशि अधिकतम तीन साल के अंदर देनी होगी।

    जमा पैसों के अनुपात में नोएडा प्राधिकरण संबंधित बिल्डर की परियोजना में फ्लैट की रजिस्ट्री की अनुमति देगा। सरकार के इस निर्णय का फायदा बताने के लिए औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने 6 व 7 जनवरी को बिल्डरों के साथ बैठक की थी।

    इन बिल्डरों ने दी सहमति

    1. सेक्टर-78 ग्रुप हाउसिंग प्लाट नंबर 03 आईआईटीएल निबंस प्राइवेट लिमिटेड
    2. सेक्टर-168 ई ग्रुप हाउसिंग 01 केपिटल इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
    3. सेक्टर-108 ग्रुप हाउसिंग 04 डिवाइन इंडिया इंफ्रास्स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
    4. सेक्टर-78 ग्रुप हाउसिंग 02 एचआर ओरेकल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
    5. सेक्टर-75 ग्रुप हाउसिंग 03 एम्स आरजी एंगल प्रामोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
    6. सेक्टर-78 बी ग्रुप हाउसिंग 5 सनसाइन इंफ्रा वेल प्राइवेट लिमिटेड
    7. सेक्टर-143 ग्रुप हाउसिंग 3ए गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्चर

    बता दें कि चेयरमैन ने निर्देश दिए थे 8 व 9 जनवरी को प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए सहमति पत्र दे दें। इसके बाद हाल ही में फिर बिल्डरों को प्राधिकरण में बुलाया और बकाया की जानकारी दी।