Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा में बनेगा सौ बिस्तर का अस्पताल, 50 हजार लोगों को होगा फायदा

    दादरी और बिसरख ब्लॉक के लोगों को जल्द ही जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बिसाहड़ा गांव में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है जिसके लिए पांच एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। विधायक तेजपाल नागर की मांग पर सीएम योगी ने यह घोषणा की थी। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और आसपास के कई गांवों को इसका लाभ मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    दादरी व बिसरख ब्लॉक के लोगों को मिलेंगे जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं

    संवाद सहयोगी, दादरी। बिसाहड़ा गांव में 100 बिस्तर वाले अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। यहां अस्पताल बनने से दादरी व बिसरख ब्लॉक के करीब 50 हजार से अधिक लोगों को जिला अस्पताल जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल,दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ मार्च को एनटीपीसी गेट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित जनसभा में 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल बनाने की घोषणा की थी।

    अब इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अस्पताल निर्माण से जुड़ी करीब पांच एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांरित कर दी गई है। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा। अस्पताल में 25 डाक्टरों की टीम की तैनाती होगी। यहां सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, सर्जरी समेत अन्य सभी प्रकार की जांच सुविधाएं भी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगी।

    इन गांवों को मिलेगा लाभ 

    बिसाहड़ा, धूममानिकपुर, डेरी स्केनर, अच्छेजा, सादोपुर, छपरौला, गिरधरपुर, बिश्नूली, सादोपुर छिडौली, कचैडा, दुजाना, कल्दा, महावड बम्बावड, आकलपुर, प्यावली, जैतवारपुर, रसूलपुर, सीदीपुर, ततारपुर, चौना, ऊंचा अमीरपुर, खंगोडा, जारचा आदि गांव लाभांवित होंगे।

    दादरी विधायक क्या बोले?

    दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंटर कॉलेज व 100 बिस्तर के अस्पताल, डिग्री कॉलेज की मांग की गई थी। आठ मार्च को उन्होंने एनटीपीसी स्टेडियम में आयोजित जनसभा में पांच एकड़ में अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। बिसाहड़ा गांव में जमीन का चयन बिसाहडा गांव में हो गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होकर जनता को लाभ मिलेगा।