Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में खुद को मेजर बताकर बैंक मैनेजर से की दोस्ती, मैट्रिमोनियल साइट पर मिले युवक ने हड़पे 4 लाख रुपये

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:18 AM (IST)

    नोएडा की एक बैंक मैनेजर को मैट्रिमोनियल साइट पर सेना का मेजर बताकर एक व्यक्ति ने ठगा। उसने खुद को सेना में मेजर बताया और वर्दी में फोटो दिखाकर विश्वास जीता। शादी का प्रस्ताव रखकर और परिवार में शादी व EMI चुकाने के बहाने उसने महिला से चार लाख रुपये ठग लिए। जब उसने संपर्क बंद कर दिया, तो पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  

    Hero Image

    मुनीश शर्मा, नोएडा। नोएडा सेक्टर 25 की रहने वाली बैंक मैनेजर से मैट्रिमोनियल साइट पर मिले युवक ने खुद को सेना में मेजर बताकर दोस्ती की और शादी का प्रस्ताव रखा। वाट्सएप के डीपी पर वर्दी में फोटो लगाकर व कश्मीर में पोस्टिंग के फोटो साझा कर विश्वास दिलाया। पीड़िता से परिवार में शादी व ईएमआइ चुकाने की मदद के नाम पर कई बार में चार लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पिछले दिनों आरोपित के संपर्क बंद करने पर पीड़िता को ठगी होने का अहसास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात व आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। नोएडा सेक्टर 25 में रहने वाली बैंक मैनेजर जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं। उन्होंने फरवरी में मैट्रिमोनियल साइट बेटर हाफ वेबसाइट पर पंजीकरण किया था। वह वेबसाइट के माध्यम से मार्च 2025 के अंत में 2025 में दिल्ली डिफेंस एनक्लेव के रहने वाले रोहित के संपर्क में आई थी।

    रोहित ने डीपी पर वर्दी में फोटो लगाने के साथ खुद को कश्मीर में तैनात मेजर बताया था। प्रोफाइल मैच करने के कारण दोनों में बाते होने लगीं। रोहित ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं होने हैं, केवल इकलौती बहन होना बताया। पिछले दिनों ने रोहित ने बताया कि उसको कुछ पैसों की जरूरत है। परिवार में शादी होने, ईएमआइ चुकाने व अन्य जरूरतों का बहाना बनाया।

    अनुराधा से कई बार में चार लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो रोहित टरकाने लगा। अब आरोपित ने मोबाइल नंबर ही बंद कर लिया है। इस तरह पीड़िता को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। पुलिस से मामले की शिकायत की। अपनी तरह ही ठगी की शिकार हुईं अन्य पीड़िता और आरोपित के बारे में भी जानकारी जुटाकर पुलिस को दी है। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।