Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर हुआ प्यार, जाति का पता चलने पर जहर देकर की प्रेमी की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 10:19 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी युवक का दनकौर

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर हुआ प्यार, जाति का पता चलने पर जहर देकर की प्रेमी की हत्या

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी युवक का दनकौर निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया पर प्यार परवान चढ़ा। युवती को जब प्रेमी के जाति के बारे में पता चला तो उसने भाइयों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपितों ने पहले युवक को पीटा और फिर जहर दे दिया। मामले में युवक के पिता ने युवती समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारचा निवासी 25 वर्षीय गौरव तिलपता कंटेनर डिपो में नौकरी करता था। पिता रतनपाल किसान है। आरोप है कि 23 मई की दोपहर दो बजे गौरव के मोबाइल पर फोन आया कि दादरी आकर मिलो। वह घर पर यह बताकर निकला कि उसके किसी पर दस हजार रुपये है, उसे लेने जा रहा है। शाम चार बजे के करीब स्वजन को गांव के एक व्यक्ति से सूचना मिली कि गौरव से चिटहेरा पल्ला नहर पर कुछ युवक मारपीट कर रहे है। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे उससे पहले पुलिस युवक को दादरी अस्पताल ले आई थी। युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वजन वहां पहुंचे तो उसकी हालत लगातार खराब हो रही थी। मरने से पहले युवक ने वीडियो के माध्यम से पूरी घटना स्वजन को बताई। दो दिन उपचार के बाद युवक की मौत हो गई।

    ---

    वीडियो में यह दिया बयान

    मौत से पहले गौरव ने स्वजन को बताया कि युवती ने उसको फोन कर कपड़े दिलाने की बात कहकर दादरी बुलाया था। गौरव स्कूटी से जैसे ही दादरी बाजार में पहुंचा तो उसकी प्रेमिका के साथ में मौसी की लड़की थी दोनों उसके साथ झगड़ा करने लगे। उसका मोबाइल तोड़ दिया। कुछ देर बाद युवती के भाई मौके पर आ गए। गौरव मौके से भागा तो उसे चिटहेरा नहर पर घेर लिया। पीटते हुए उसे पल्ला की तरफ ले गए। आरोपितों ने युवक को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे जहर दे दिया।

    ---

    गुर्जर नाम से लगाया था स्टेटस

    पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि गौरव ने इंटरनेट मीडिया पर गौरव गुर्जर के नाम से स्टेटस लगा रखा था जबकि वह किसी अन्य जाति का था। युवती ने यह सोचकर युवक से प्यार किया था कि वह गुर्जर है। युवती को जब युवक की जाति के बारे में पता चला कि उसने हत्या करने जैसा कदम उठाया। दोनों अक्सर दादरी बाजार में मिला करते थे।

    ---

    युवती व उसके स्वजन ने युवक को पीटा था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    विशाल पांडेय, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा