भारत की सबसे बड़ी कूलर उत्पादन इकाई नोएडा में जल्द होगी शुरू, 2500 अतिरिक्त रोजगार होंगे सृजित
नोएडा में एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स भारत की सबसे बड़ी कूलर उत्पादन इकाई स्थापित करने जा रही है, जिससे 2,500 अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे। 'मेक इन इंडिया' के तहत स्थापित यह इकाई, भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी का लक्ष्य भारतीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाना है, जिससे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

भारत की सबसे बड़ी कूलर उत्पादन इकाई स्थापित होने जा रही।
जागरण संवाददाता, नोएडा। हमारा लक्ष्य सिर्फ विदेशी कंपनियों को सेवाएं देना नहीं है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ मिशन में भी अहम योगदान देना है। हम एक मजबूत प्रणाली बनाकर उत्पाद क्षमता को बढ़ा रहे है। इससे हमारे बनाए उपकरण विदेशों में भी भेजे जा सकें। मेक इन इंडिया अभियान के एक्का इलेक्ट्रानिक्स ने अब तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।
फैक्ट्री विस्तार के बाद अब भारत की सबसे बड़ी कूलर उत्पादन इकाई स्थापित होने जा रही है। इसमें अतिरिक्त 2,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट के दौरान एक्का इलेक्ट्रानिक्स के चेयरमैन चंद्रप्रकाश गुप्ता ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान से मुलाकात कर दी।
मेक इन इंडिया के तहत नोएडा के फेस टू में एक्का इलेक्ट्रानिक्स की स्थापना 2018 में हुई थी। यह एलईडी टीवी के लिए मूल डिजाइन विनिर्माण (ओडीएम) करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी विनिर्माण इकाई सोनीपत में भी स्थित है।
एक्का इलेक्ट्रानिक्स के प्रबंध निदेशक सागर गुप्ता ने बताया कि एक ऐसा तंत्र बना रहे हैं। जिससे भारत में बने उपकरण वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा कर सकें। एक्का की आगामी कूलर उत्पादन इकाई न केवल भारत के विनिर्माण क्षेत्र को सशक्त बनाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को रोजगार और औद्योगिक विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।