Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी की नामी यूनिवर्सिटी में विदेशी व भारतीय छात्र भिड़े, गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 08:35 AM (IST)

    विवाद के बाद एलआइयू की टीम सक्रिय हो गई। मामले की सूचना अफगानिस्तान एंबेसी व गृह मंत्रालय को दी गई है। वीडियो के माध्यम से आरोपित विदेशी विद्यार्थियों की पहचान की जा रही है।

    यूपी की नामी यूनिवर्सिटी में विदेशी व भारतीय छात्र भिड़े, गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला

    नोएडा (जेएनएन)। शारदा विवि में भारतीय व विदेशी विद्यार्थियों में एक बार फिर जमकर बवाल हुआ। बवाल पहले पेटीज खरीदने को लेकर हुआ। सूचना पर जिले के विभिन्न कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों गुट के विद्यार्थियों के बीच देर रात तक पथराव व झड़प होती रही, जिसमें कई छात्रों को चोट लगी है। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे देशों के विरोध में नारेबाजी की। विदेशी विद्यार्थियों द्वारा लड़ाई, मारपीट व धमकी देने के कई वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद के बाद एलआइयू की टीम सक्रिय हो गई। मामले की सूचना अफगानिस्तान एंबेसी व गृह मंत्रालय को दी गई है। वीडियो के माध्यम से आरोपित विदेशी विद्यार्थियों की पहचान की जा रही है। विदेश मंत्रालय को सूची भेजकर उन विद्यार्थियों को उनके देश वापस भेजने की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर विवि में पुलिस तैनात रही। साथ ही विवि प्रबंधन ने कई बाउंसर तैनात कर दिए हैं। विवि प्रबंधन ने एक छात्र रहीम खान को निलंबित करने की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी है।

    इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। विवि के मंडेला हास्टल में विदेशी विद्यार्थी रहते हैं। बगल में ही बने विवेकानंद, टैगोर, वर्धमान व जवाहर हास्टल में भारतीय छात्र रहते हैं। हास्टल के पास में ही कैंटीन है।

    विवि का छात्र मुनीत सोमवार को दिन में अपने एक दोस्त के साथ पेटीज खरीदने के लिए खड़ा था। पेटीज पहले खरीदने को लेकर दोनों गुटों के छात्रों में विवाद शुरू हो गया।

    विदेशी छात्रों ने गाली देते हुए भारतीय छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद मामले की सूचना व छात्र की पिटाई का वीडियो विभिन्न ¨हदूवादी संगठनों, राजनीतिक पार्टियों के साथ ही सोशल साइट्स पर वायरल हो गया।

    रात में भारतीय व विदेशी छात्र आमने-सामने आने लगे। प्रशासन को सारे मामले की सूचना मिली। साथ ही हिंदूवादी संगठनों के भी विवि पहुंचने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। कुछ देर ही भारी पुलिसबल विवि पहुंच गया। विवि के गेट बंदकर बाहरी लोगों के प्रवेश पाबंदी लगा दी गई।

    पुलिस की मौजूदगी में छात्रों के गुट भिड़ने लगे। मामला शांत होने के बाद कुछ पुलिस बल वापस चला गया। रात में लगभग बारह बजे दोबारा मंडेला हास्टल के बाहर छात्रों के गुट आमने-सामने आ गए। भारतीय छात्रों का आरोप है कि विदेशी छात्र हास्टल में रखे बेसबाल के डंडे, लोहे की रॉड, चाकू आदि चीजें लेकर लड़ने के लिए तैयार हो गए।

    हास्टल की छत पर विदेशी छात्रों ने भारतीयों पर पानी व बर्फ फेंकनी शुरू कर दी। पथराव शुरू हो गया। पथराव से हास्टल का गेट टूट गया। घटना में विवेक, प्रशांत, बिपट्टू, प्रियांशु, रंजन सहित अन्य छात्रों को चोट आई है।

    पुलिस ने हल्के बल प्रयोग कर दोनों ग्रुप के छात्रों को उनके-उनके हास्टल में भेजा। विवाद के कारण रात भर दोनों ग्रुप के छात्र जागते रहे। मंगलवार को विश्व हिंदू दल, आजाद युवा क्रांति टीम, हिंदू रक्षा सेना सहित अन्य संगठनों ने विवि पर प्रदर्शन किया।

    विवि में पूर्व में भी कई बार भारतीय व विदेशी छात्रों के बीच विवाद हो चुका है। विदेशी छात्रों ने मुनीत की पिटाई की थी। मुनीत ने चार विदेशी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए नॉलेज पार्क कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। कोतवाली प्रभारी अर¨वद पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

    छात्रों ने जताया विरोध
    भारतीय छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रबंधन का झुकाव विदेशी विद्यार्थियों की ओर अधिक रहता है। आरोप लगाया कि विवाद के बाद विवि प्रबंधन ने भारतीय छात्रों को मेल कर हंगामे में शामिल होने की जानकारी मिलने पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है।

    वहीं, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि विवि में विवाद की जानकारी मिली है। एडीएम को जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।