Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय फर्नीचर बाजार पांच वर्षो में 9.4 फीसद सीएजीआर की दर से बढ़ रहा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 11:38 PM (IST)

    जागरण संवाददाता नोएडा भारतीय फर्नीचर बाजार 12.6 बिलियन डालर का था पांच वर्षो में 9.4 प

    Hero Image
    भारतीय फर्नीचर बाजार पांच वर्षो में 9.4 फीसद सीएजीआर की दर से बढ़ रहा

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    भारतीय फर्नीचर बाजार 12.6 बिलियन डालर का था, पांच वर्षो में 9.4 प्रतिशत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से दर से बढ़ रहा है। यदि भारतीय फर्नीचर निर्यातक की बात करे तो वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 222 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भारतीय फर्नीचर निर्माण एवं वुडवर्क को 2025 तक 27 बिलियन डालर तक कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय फर्नीचर निर्माण एवं वुडवर्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फर्नीचर एंड फिटिग्स स्किल काउंसिल आफ इंडिया और नुरेनवर्क मैक्से इंडिया वुडवर्क की ओर से बेंगलुरु में दो से पांच जून तक 12वां इंडिया वुड 2022 का आयोजन करने जा रहा है। इसमें कारपेंटरी, कौशल, इनोवेशन, आटोमेशन एवं डिजिटलीकरण के नए विश्व स्तरीय रुझान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आयोजन में नोएडा-ग्रेटर नोएडा से ई-3 क्लेड्स एलएलपी, स्काई डेकोर लेमिनेट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रो डेकोरेटिव प्राइवेट लिमिटेड, सिरका पेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मिरका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडवांस पालीमर्स, ग्रीनलाम इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि कंपनियां शिरकत करने जा रही है। नुरेनवर्क मैक्से इंडिया वुडवर्क के ग्रुप डायरेक्टर शिवकुमार वेणुगोपाल ने बताया कि भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। भारत का फर्नीचर उद्योग इसमें अहम भूमिका निभाने जा रहा है। इस उद्योग में होम फर्नीशिग उद्योग एक भाग है। वित्तीय वर्ष 2019 में होम फर्नीशिग ने बाजार में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय कर दी है। इससे ग्लोबल कारोबारी भी उत्साहित हैं, ऐसे में कार्यक्रम में जर्मनी, यूएसए, कनाडा, तुर्की, मलेशिया, फिनलैंड, एस्टोनिया, ताइवान की तमाम कंपनियां भी शिरकत करने जा रही है।