मेट्रो की सुस्त रफ्तार से अंडरपास पर लगे ब्रेक
लोकेश चौहान, नोएडा : मेट्रो के जरिए लोगों का सफर भले ही आसान हुआ है, लेकिन नो ...और पढ़ें

लोकेश चौहान, नोएडा :
मेट्रो के जरिए लोगों का सफर भले ही आसान हुआ है, लेकिन नोएडा में मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सेक्टर-32 से सेक्टर-62 तक मेट्रो परियोजना की धीमी गति के कारण सेक्टर-61 अंडरपास की रफ्तार पर ब्रेक लगे हुए हैं। हालांकि अंडरपास को वाहनों के लिए चालू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण को सिर्फ 15 दिन का समय लगेगा, लेकिन पिछले आठ माह से मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण प्राधिकरण की तरफ से कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि करीब डेढ़ माह में मेट्रो परियोजना का कार्य अंडरपास के आसपास पूरा हो जाएगा। इसके दस दिन बाद नोएडा प्राधिकरण द्वारा अंडरपास को चालू कर दिया जाएगा।
---------
मार्च में शुरू होना था ट्रायल
सेक्टर-61 चौराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास को मार्च में चालू किया जाना था। पिछले वर्ष अगस्त में अंडरपास का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत हो चुका था। बाकी बचे हुए 40 कार्य को मार्च की शुरूआत में पूरा करके इस अंडरपास को ट्रायल के लिए खोले जाने की योजना बनाई गई थी। हालांकि इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है।
---------
अंडरपास से बढ़ेगी एलिवेटेड रोड की उपयोगिता
60 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस अंडरपास का निर्माण कार्य इस समय 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस अंडरपास के निर्माण के साथ ही एलिवेटेड रोड की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी। अभी तक ऐलिवेटेड रोड पर सेक्टर-61 की तरफ से चढ़ने के लिए लोगों को काफी दूर का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। वहीं, एलिवेटेड रोड से उतरने वाले लोगों को भी सेक्टर-71 की तरफ से यू-टर्न लेना पड़ता है। अंडरपास के चालू होने के बाद एलिवेटेड की तरफ आने-जाने का सीधा रास्ता खुल जाएगा।
------------
स्लिप रोड बनकर हो चुकी हैं तैयार
अंडरपास के दोनों तरफ स्लिप रोड बनकर तैयार हो चुकी है। इस समय वाहन चालकों द्वारा इनका प्रयोग भी किया जा रहा है, लेकिन अंडरपास का मुख्य हिस्सा बंद होने के कारण स्लिप रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जिस कारण स्लिप रोड का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को सुबह से लेकर देर शाम तक जाम का सामना करना पड़ता है।
----------
इनसेट बॉक्स :
गाजियाबाद और ग्रेनो वेस्ट से दिल्ली तक का सफर होगा सिग्नल फ्री
इस अंडरपास के चालू होने के बाद गाजियाबाद की तरफ से नोएडा होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं होगी। वाहन चालक बिना रुके डीएनडी से होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एलिवेटेड रोड से होकर जाने वाले वाहन चालकों को भी भी कहीं रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में इस अंडरपास के चालू होने के बाद एक तरफ लोगों को अंडरपास के चारों तरफ लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, वहीं चौराहे के सिग्नल फ्री होने के बाद निर्बाध सफर की शुरूआत भी होगी।
-------------
बॉक्स :
अंडरपास को चालू करने के लिए सिविल वर्ग लगभग पूरा हो चुका है। फिनिशिंग सहित जो कार्य बचा है, उसे 10-15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य तभी शुरू किया जा सकता है, जब मेट्रो परियोजना का कार्य पूरा हो जाए। अंडरपास को चालू करने के लिए कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। मेट्रो परियोजना का कार्य पूरा न होने के कारण अंडरपास को चालू करने में देरी हो रही है।
पीके गर्ग, परियोजना अभियंता, नोएडा प्राधिकरण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।