Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से विभिन्न केंद्रों पर लगाई जाएगी बूस्टर डोज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 09:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता नोएडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को कुल 105 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। बूस्टर डोज लगाने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां रविवार देर शाम तक पूरी कर ली गईं।

    Hero Image
    आज से विभिन्न केंद्रों पर लगाई जाएगी बूस्टर डोज

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को कुल 105 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। बूस्टर डोज लगाने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां रविवार देर शाम तक पूरी कर ली गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ डा.सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने हेल्थ केयर वर्कर (डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी) और फ्रंटलाइन वर्कर (पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी) को बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। हेल्थ वर्कर से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की जाएगी। यह ध्यान रखा जाएगा, जिन्होंने 39 सप्ताह पहले दूसरी डोज लगवाई है, वही बूस्टर डोज लगवाने के लिए पात्र होगा। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत भी 16 जनवरी 2021 को हेल्थ केयर वर्कर से की गई थी। 60 पार उम्र के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को भी बूस्टर डोज के लिए पात्र माना गया है। गंभीर बीमारियों में मधुमेह पीड़ित, हृदय रोग, लीवर, किडनी और कैंसर पीड़ितों बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। कोविशील्ड लगवाने पर कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर व कोवैक्सीन लगवाने वाले को कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। दूसरी डोज के बाद 39 सप्ताह पूरे करने पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। फ्रंटलाइन वर्करों के लिए अलग से होंगे केंद्र :

    24 केंद्रों पर 15-18 वर्ष का वैक्सीनेशन होगा। वहीं बाकी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर बूस्टर डोज के साथ अन्य लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगेगी। इसके अलावा छह केंद्र सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर के लिए बनाए गए हैं। इन केंद्रों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण, विकास भवन सूरजपुर, पुलिसलाइन में वैक्सीन लगाई जाएगी। तीन सरकारी केंद्रों पर 1,118 को लगा कोरोनारोधी टीका:

    जिले में रविवार को तीन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 1,118 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। इनमें 18 पार आयु के 75 लोगों को पहली वहीं 1,043 लोगों को दूसरी डोज लगी। रविवार को 15 से 18 की आयु के किशोरों को वैक्सीन नहीं लगी। 400 से अधिक ने बुक किए स्लाट:

    फेलिक्स अस्पताल में बूस्टर डोज के लिए 400 स्लाट बुक किए गए हैं। चेयरमैन डा डीके गुप्ता ने बताया कि आठ बजे से वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। वैक्सीनेशन से पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner