एक्सपो में रही पहली मेक इन इंडिया हाई स्पीड रेस्क्यू बोट की धूम
- पांच राज्यों के अग्निशमन विभाग और तेल व गैस कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी -मै

फोटो - 2 से 5
- पांच राज्यों के अग्निशमन विभाग और तेल व गैस कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
-मैनहोल, बहुमंजिला इमारत सहित हर तरीके की आपदा से बचाव के अत्याधुनिक यंत्रों से लैस
- साल भर पहले बनी पहली हाई स्पीड मेक इन इंडिया बोट
- पांच देशों को अग्निशमन यंत्र निर्यात करती है श्योर सेफ्टी इंडिया कंपनी
जितेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा :
प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के सपने को भारतीय कंपनियां साकार करती दिख रही हैं। जहां पहले अग्निशमन यंत्रों के लिए भारत अन्य देशों के ऊपर निर्भर रहता था। वहीं अब भारतीय कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आई हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में लगे इंटरनेशनल फायर एक्सपो में मेक इन इंडिया अग्निशमन यंत्रों की धूम देखने को मिली। श्योर सेफ्टी इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा एक्सपो में पहली मेक इन इंडिया हाई स्पीड रेस्क्यू बोट और सेफ्टी रेस्क्यू व्हीकल को लांच किया गया, कंपनी ने दावा किया है कि ये पहली मेक इन इंडिया हाई स्पीड रेस्क्यू बोट है, जिसमें सेफ्टी रेस्क्यू व्हीकल में पांच राज्यों के अग्निशमन विभाग और तेल व गैस कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी को डेमो के लिए बुलाया गया है।
तेल व गैस कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
श्योर सेफ्टी इंडिया लिमिटेड के नेशनल सेल्स मैनेजर रणबीर सिंह ने बताया कि सेफ्टी रेस्क्यू व्हीकल को एक महीने पहले ही विशेष रूप से डिजाइन कर बनवाया गया है। यह हर तरीके के आपदा प्रबंधन यंत्रों से युक्त है। एक्सपो में लांच करने के बाद उत्तर प्रदेश ,राजस्थान,हरियाणा,कर्नाटक और गोवा के अग्निशमन विभाग और तेल व गैस कंपनियों द्वारा डेमो के लिए बुलाया गया है।
अत्याधुनिक यंत्रों से युक्त
श्योर सेफ्टी कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर कृष्ण कुमार ने बताया कि यह मैनहोल, बहुमंजिला इमारत सहित हर तरीके की आपदा से बचाव के अत्याधुनिक यंत्रों से युक्त है। मैनहोल और सकरी जगह जहां आसानी से अंदर जाकर बचाव करना संभव नहीं है ,उसके लिए इसमें डेविट सिस्टम है। जो होल के बाहर रख दिया जाता है। उसमे लगे हुक को पकड़कर बचाव करने वाला व्यक्ति मैनहोल में जाकर उसे आसानी से बिना किसी जोखिम के बचा सकता है । उसके साथ ही इसकी एयरलाइन ट्राली मैनहोल के अंदर रेस्क्यू करने गए व्यक्ति को हवा प्रदान करेगी । एससीबीए(सेल्फ कंटेंड ब्रीदिग एपरेटस) हर तरीके की आपदा में रेस्क्यू टीम में शामिल लोगों को हवा प्रदान करेगी। इसके साथ ही इसमे बहुमंजिला इमारत से बचाव करने के लिए हाईराइज एस्केप सिस्टम , धुआं निकालने का यंत्र ,रिमोट एरिया लाइटिग सिस्टम , बिजली से बचने की किट और केमिकल सूट से युक्त है ।
साल भर पहले बनी पहली हाई स्पीड मेक इन इंडिया बोट
कंपनी के नेशनल सेल्स मैनेजर रणबीर सिंह ने बताया कि यह पहली हाई स्पीड मेक इन इंडिया बोट है । एक साल पहले ही यह बनाई गई है । पहले हवा भरने वाली बोट आती थी, जिसको हम विदेश से मंगवाते थे। इस बोट की खासियत है कि इसमे पंचर होने का डर नहीं है। यह बेहतर क्वालिटी की प्लास्टिक से बनी है । यह मेनटेनेंस फ्री होने के साथ यह बीस वर्ष चल सकती है। इसमे दस आदमी बैठ सकते हैं। इसकी कीमत साढे़ चार लाख रुपये है।
पांच देशों को अग्निशमन यंत्र करती है निर्यात श्योर सेफ्टी कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी वड़ोदरा गुजरात में है। हम ओमान,कुवैत,यूएई,श्रीलंका और बांग्लादेश को अग्निशमन यंत्र निर्यात करते हैं। भारत अभी तक अग्निशमन यंत्र अमेरिका, यूरोप,जर्मनी और चीन से निर्यात करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।