ग्रेटर नोएडा में नाली के विवाद में चली गोलियां, चाचा भतीजे की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी के सामने लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई फायरिंग में चाचा और भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी के सामने जाम लगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

आक्रोषित ग्रामीणों ने चौकी के पास लगाया जाम। जागरण
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैंथली गांव में नाली से पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष की तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से चाचा भतीजे की माैत हो गई है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
पीड़ित स्वजन संग ग्रामीणों ने दोनों के शव सैंथली चौकी के समीप रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान सैंथली गांव के 55 वर्षीय अजय पाल भाटी व उसके भतीजे 21 वर्षीय दिपांशु भाटी के रूप में हुई है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुटी है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि सैंथली गांव में प्रिंस व अजयपाल दोनों पड़ोसी है। नाली में पानी की निकासी काे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। रविवार की शाम को भी दोनों पक्षों के बीच पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ। जिसे ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था। आरोप है कि सोमवार सुबह के वक्त प्रिंस ने अपने मामा के यहां से कुछ लड़कों को बुला लिया।
घटना के बाद फरार हुए आरोपी
उन्होंने गांव में आते ही अजयपाल व उसके परिवार के लोगों के संग लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ पिस्टल से सीधे गोली चला दी। जिसमें अजयपाल व उनका भतीजा दिपांशु गोली लगने से घायल हो गया। अजयपाल व दीपांशु के सीने में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गए।
पीड़ित स्वजन संग ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया गया। पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।