विधिवत पूजा के बाद गणेश मूर्ति विसर्जन
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे भगवान गजानन सादगी पूर्ण तरी
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे भगवान गजानन सादगी पूर्ण तरीके से विसर्जित किए गए। कोरोना के चलते शहर में एक भी स्थान पर मूर्ति विसर्जन को लेकर कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। श्रृद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में ही वैकल्पिक व्यवस्था कर विघ्नहर्ता को विदाई दी। मूर्ति विसर्जन से पहले श्रृद्धालुओं ने पूजा की, उनको मोदक का भोग लगाया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में महिलाओं ने समूह बनाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन किया। हालांकि ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने फ्लैटों में ही मूर्ति का विसर्जन किया। बता दें कि गणेश चतुर्थी से ही गणेश उत्सव शुरू हो जाता है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में पहली बार पंडाल नहीं सजे। भव्य कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए। गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने अपने-अपने घरों में मिट्टी की मूर्ति बनाकर स्थापित की थी। विधि-विधान से बप्पा की पूजा के बाद सोमवार को लोगों ने घरों में ही विसर्जन किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के विभिन्न एवेन्यू, विक्ट्री सेंट्रल होम सोसायटी, हिमालया प्राइड, चेरी कांउटी, ला रेजिडेंसिया, स्टेलर जीवन समेत पंचशील ग्रींस, निराला एस्पायर, एक्जोटिका ड्रीम विले बप्पा के विसर्जन के लिए बिल्डर प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था की हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।