Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फास्ट मेट्रो चार स्टेशनों पर रुकेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 09:38 PM (IST)

    जासं नोएडा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंधन ने एक्वा लाइन की फास्ट मेट्रो क

    Hero Image
    फास्ट मेट्रो चार स्टेशनों पर रुकेगी

    जासं, नोएडा : नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंधन ने एक्वा लाइन की फास्ट मेट्रो के ठहराव में बदलाव कर दिया है। अब फास्ट मेट्रो सेक्टर-50, सेक्टर-101, 83 व सेक्टर-144 के स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, सेक्टर-144, 145, 146, 147 व 148 पर मेट्रो नहीं रुकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से शुक्रवार तक सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक पीक आवर में दस-दस मिनट के अंतराल पर और नान पीक आवर में 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। इसी तरह शनिवार को सुबह छह से रात्रि 10 बजे व रविवार को सुबह आठ से रात्रि 10 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। फास्ट ट्रेन शनिवार व रविवार को नहीं चलाई जाएगी। बता दें कि फास्ट मेट्रो का संचालन करते हुए एनएमआरसी ने करीब एक दर्जन स्टेशनों पर स्टापेज बंद कर दिया था, इसके बाद से लगातार सेवेन एक्स सोसायटी की ओर से मांग की जा रही थी कि एक्वा लाइन पर फास्ट मेट्रो का संचालन चार स्टेशनों पर कराया जाए। इस मांग को अब एनएमआरसी प्रबंधन ने स्वीकार कर सेवेन एक्स सोसायटी के निवासियों को राहत प्रदान कर दी है।