तीन लाख रुपये में बिका यूपी 16 डीबी 0100
जागरण संवाददाता नोएडा परिवहन विभाग की तरफ से जारी होने वाले फैंसी नंबरों की बोली में

जागरण संवाददाता, नोएडा :
परिवहन विभाग की तरफ से जारी होने वाले फैंसी नंबरों की बोली में जमकर रुपयों की बारिश देखने को मिली है। नीलामी की रिजर्व रकम से 90 गुना अधिक तक की बोली लगाई गई। साथ ही 53 नंबरों की नीलामी में रिजर्व रकम से कई गुना अधिक रकम लोगों ने खर्च किए हैं।
परिवहन विभाग की तरफ से तीन हजार तीन सौ 33 रुपये रिजर्व प्राइस के नंबर यूपी 16 डीबी 0100 के लिए धमेंद्र कुमार ने 90 गुना अधिक बोली लगाते हुए तीन लाख रुपये में खरीदा है, जिसके बाद परिवहन विभाग ने नंबर को धमेंद्र कुमार के नाम पर देने की प्रकिया शुरू कर दी है। दूसरे नंबर यूपी 16 डीबी 0002 के लिए एक निजी कंपनी ने सर्वाधिक बोली लगाई है। जिसे कंपनी द्वारा रिजर्व रकम 33 हजार तीन सौ 33 रुपये से चार गुना अधिक डेढ़ लाख रुपये में खरीदा गया है। इस दौरान छह नंबरों की बोली एक लाख रुपये से अधिक लगी है। परिवहन विभाग द्वारा दिसंबर में 17 और 24 तारीख को फैंसी नंबरों की बोली लगवाई गई थी। जिसमें 53 वाहनों के लिए कई गुना रुपये देकर लोगों ने फैंसी नंबर अपने नाम किए हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर में 37 फैंसी नंबरों के लिए बोली लगाने वालों के नाम पर जारी कर दिया गया है। इस दौरान 16 वाहनों की बोली लगाने के मामले में प्रक्रिया जारी है।
----------------
नीलामी में फैंसी नंबर यूपी 16 डीबी 0100 की बोली रिजर्व रकम से कई गुना अधिक लगी है। साथ ही अन्य कई फैंसी नंबरों को बोली लगाकर लोगों ने अपने नाम किया है।
- एके पांडेय, एआरटीओ प्रशासन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।