सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन पर भी रुकेगी फास्ट मेट्रो
जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की फास्ट मेट्रो एक फरवरी से सेक्टर-14

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की फास्ट मेट्रो एक फरवरी से सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन पर रुकेगी। इसके लिए शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनएमआरसी एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि एक्वा लाइन पर पीक आवर में सुबह 8 से 11 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक चलने वाली फास्ट मेट्रो इस स्टेशन पर रुकेगी। सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन पर मुसाफिरों की भीड़ तेजी से बढ़ी है। मांग बढ़ने पर यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक मेट्रो स्टेशन तक जाने में अभी 37 मिनट लगते हैं। इनके बीच 29 स्टेशन है। फास्ट ट्रेन से यह सफर सिर्फ 28 मिनट 30 सेकेंड पूरा होता है। इसलिए अधिकांश स्टेशन पर आने वाले मुसाफिर अपने यहां इस ट्रेन को रुकने के लिए मांग करते हैं। पीक आवर्स के दौरान 10 मिनट और नान पीक आवर्स के दौरान 15 मिनट के अंतराल पर यह मेट्रो मिलती है। फास्ट मेट्रो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मुसाफिरों के कीमती समय को बचाने के लिए चलाई गई है। यह मेट्रो उन स्टेशनों पर नहीं रुकती है, जहां से पीक आवर्स के दौरान कम सवारियां चढ़ती हैं। इससे यात्रियों का समय बचता है। ऐसे में बढ़ती मांग के चलते यह फैसला लिया गया है।
11 स्टेशनों पर मिलेगी फास्ट ट्रेन की सुविधा : फास्ट मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक चल रही है। ऐसा सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही है। शनिवार और रविवार को सभी मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है। सेक्टर-50, सेक्टर-101, सेक्टर-81, सेक्टर-83, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147 स्टेशनों पर फास्ट मेट्रो नहीं रुकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।