स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने की ली शपथ
जागरण संवाददाता नोएडा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न सेक्टरों व सोसायटियों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में जहां स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं पार्क और विभिन्न स्थानों पर पौधे भी रोपे गए। साथ ही स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने के लिए शपथ भी ली गई। ------------- गौशाला में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
फोटो-एनओबी-17 से 24
जागरण संवाददाता, नोएडा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के सेक्टरों व सोसायटियों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में जहां स्वच्छता अभियान चलाया गया, वहीं पार्क और विभिन्न स्थानों पर पौधे भी रोपे गए। साथ ही स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने के लिए शपथ ली गई।
-------------
गौशाला में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
विश्व पर्यावरण दिवस श्रीजी गो सदन के कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ मनाया। वाजिदपुर स्थित नई गोशाला में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि विश्व पर्यावरण दिवस को आने वाले दिनों में और धूमधाम से मनाया जाएगा, जितने ज्यादा पौधे लगाए जाए उतना बेहतर होगा। इस मौके पर श्री जी गो सदन के अध्यक्ष एनके अग्रवाल, सुशील भारद्वाज, राजीव गोयल के साथ ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।
----------------
उपहार में दिए पौधे
सेक्टर-34 बी 3 अरावली के सेंट्रल पार्क में पौधरोपण किया गया। इसमें 50 पौधे लगाये गए। साथ ही निवासियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक-एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में पेड़ प्रहरियों एवं बच्चों को विशेष रूप से सम्मिलित किया गया। इस दौरान धर्मेंद्र शर्मा, सविता केदार, आरपी प्रजापति, एके श्रीवास्तव, कृपाशंकर, रणधीर कुमार, आरपी सिंह, केके गुप्ता, मुदिता रस्तोगी, मोनिका गोयनका, चंचल शर्मा, नीतू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सेक्टर-36 के पार्क व नोएडा स्टेडियम में कथा आदर्श सेवा समिति व हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से विभिन्न तरह के पौधों का रोपण किया गया।
---------------------
पर्यावरण बचाव का संदेश दिया
सेक्टर-34 स्थित बी 1 अरावली में निवासियों ने पौधों को पानी देकर पर्यावरण बचाव का संदेश दिया। साथ ही रैली निकाल कर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। महासचिव जगदीश जोशी ने बताया कि सेक्टर के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर सिंह, संरक्षक पवन शर्मा, डॉ. ब्रिज गोपाल सिंह, डॉ. एचपीएस आर्या, मनीष गुप्ता, केएल गुप्ता, रघुवीर रावत, गणेशन, उज्ज्वल, नितेश जैन आदि मौजूद रहे।
--------------------
शहर को स्वच्छ रखने की ली शपथ
पर्यावरण को स्वस्थ बनाने की कड़ी में शहर के सेक्टर-90 स्थित भूटानी इन्फ्रा की ओर से सेक्टर 90 के गोल चक्कर और आसपास पौधरोपण कर साफ-सफाई की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना था। इस मौके पर भूटानी इन्फ्रा के एमडी आशीष भूटानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
------------------
पौधरोपण कर दिया स्वस्थ पर्यावरण का संदेश
सेक्टर 143 स्थित गुलशन इकेबाना सोसायटी में पौधारोपण कर लोगों ने स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया। पर्यावरण दिवस के महत्व को समझते हुए सोसायटी के लोगों को पौधे वितरित किए गए, जिसे लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वीकार करते हुए सोसायटी के ही आस-पास उन पौधों का रोपण किया। इस दौरान करीब 300 पौधे लगाए गए।
-----------------
पौधे बांटकर मनाया पर्यावरण दिवस
सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसायटी में सिक्का ग्रुप की ओर से सभी निवासियों और कर्मियों के बीच पौधे वितरित किए गए। जिसे लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वीकार करते हुए अपने आस-पास उन पौधों का रोपण करने का निश्चय किया। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमेशा प्रयासरत रहने का संकल्प किया।
-------
चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम निठारी स्थित बीएस मेमोरियल स्कूल में सद्भावना सेवा संस्थान की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण बचाओ देश बचाओ और जीवन बचाओ था। इसमें वंचित बच्चों का स्कूल पहल एक पाठशाला के बच्चों ने भी हिस्सा लिया व अच्छे चित्र बनाए। इस मौके पर अर्जुन प्रजापति, अमित अवाना, पहलवान विक्रम यादव, रोहित नागर, सतीश गुप्ता आदि मौजूद थे।
----------------------
श्रमदान कर जगाई स्वच्छता की अलख
सेक्टर-53 की कंचनजंगा मार्केट में नव ऊर्जा युवा संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें दुकानदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मार्केट से करीब 10 बोरा कूड़ा कचरा, प्लास्टिक बैग, पॉलीथिन, खाद्य पदार्थ को एकत्र कर नष्ट किया गया। साथ ही दुकानों पर जाकर उनके समीप डस्टबिन रखकर साफ-सफाई बनाए रखने की बात कही। इस दौरान राज मंडल, दीपक कनोजिया, अतुल चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अनमोल, अंकुश प्रजापति, चंद्रमा, अर्पित, सतपाल यादव, दीपक चौधरी, पंकज सिंह, अर्जुन वशिष्ठ, मोहन भाटी, महेश गिरी, विनोद पांडेय के अलावा कई युवा साथी मौजूद रहे।
----------------
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का दिया संदेश
सेक्टर-82 पॉकेट 7 के पार्क में वरिष्ठ समाजसेवी देव मणि शुक्ल की अध्यक्षता में एक गोष्ठी सम्पन्न हुई, जिसका संचालन राजेश पाठक ने किया। गोष्ठी में देव मणि शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण हम सभी के जीवन में बहुत जरूरी है। हम सभी को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। तभी पर्यावरण की रक्षा संभव हो सकेगी। इस मौके पर रवि राघव, सुभाष शर्मा, प्रमोद तोमर, विपिन जोशी, प्रमोद श्रीवास्तव, अमर सिंह, बीडी गुप्ता आदि गणमान्य मौजूद रहे।
------------
सामुदायिक सफाई अभियान चलाया
सेक्टर-62 में बी-9 पार्क में टीम भूमित्रा ने एक सामुदायिक सफाई अभियान चलाया। साथ ही पार्क के आस-पास कचरे के 21 बैग एकत्र किए। भूमित्रा के सदस्यों ने बताया कि वे भविष्य में इसी तरह के अभियान जारी रखने की योजना बना रहे हैं। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
-------------------
प्यासी धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो उद्धार
सेक्टर-26 स्थित जयपुरिया पार्क में पहली किरण एक नया जन्म की ओर से इस अवसर पर पार्क की सफाई करके पौधे लगाये गए। इसके साथ-साथ लोगों को सफाई व पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए उन्हें एक-एक पौधा देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अशोक चौहान, गोविद शर्मा, पूनम, दिनेश, अर्जुन प्रजापति, राजेश कुमार, अविनाश सिंह, प्रकाश कुमार, बाबू प्रधान, आरती पाल, योग्यता राजपूत, रूबी पाल, बबीता पाल, पवन आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।