कर्मचारी देंगे अनिश्चितकालीन धरना
बिना किसी पूर्व सूचना सेवा समाप्त किए जाने के विरोध ...और पढ़ें

कर्मचारी देंगे अनिश्चितकालीन धरना
जासं, ग्रेटर नोएडा : बिना किसी पूर्व सूचना सेवा समाप्त करने के विरोध में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में बिजली विभाग में तैनात कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। इसके लिए कर्मचारियों ने प्राधिकरण अधिकारियों व जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है। धरना ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ देगा। संघ के अध्यक्ष मारखंडे भाटी का कहना है कि प्राधिकरण में 1992 में 170 कर्मचारियों की तैनाती हुई थी। न्यायालय के आदेश पर 40 कर्मचारी स्थायी हो चुके हैं। प्राधिकरण ने अन्य 120 कर्मचारियों को प्राधिकरण ने बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया। कर्मचारी पिछले आठ माह से बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं। आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर अपने परिचितों की तैनाती विभाग में करा दी है। न्यायालय में उनका वाद भी लंबित है। न्यायालय का बिना कोई निर्णय आए कर्मचारियों को निकालना गलत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।