Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई नीलामी तिथि का नहीं हो रहा निर्धारण, बिल्डर कर रहे एनसीएलटी का रुख

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 08:41 PM (IST)

    मनीष तिवारी ग्रेटर नोएडा शासन के आदेश के कई माह बाद भी ई नीलामी तिथि का निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है।

    Hero Image
    ई नीलामी तिथि का नहीं हो रहा निर्धारण, बिल्डर कर रहे एनसीएलटी का रुख

    मनीष तिवारी, ग्रेटर नोएडा : शासन के आदेश के कई माह बाद भी ई नीलामी तिथि का निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है। कई दौर की बैठकों के बाद प्रशासन और प्राधिकरण के बीच मामला लंबित पड़ा हुआ है। मामले का फायदा उठाते हुए बिल्डर मिलीभगत कर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख कर रहे हैं। जिससे उनकी जब्त संपत्ति ई नीलाम होने से बच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेरा की ओर से जारी आरसी के सापेक्ष जिला प्रशासन ने बिल्डरों की लगभग चार अरब रुपये की संपत्ति जब्त की थी। शासन ने कुछ माह पूर्व ही ई नीलामी प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। जिसके बाद से बिल्डरों की परेशानी बढ़ गई है। शासन से आए पत्र के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तीनों प्राधिकरण को विशेषज्ञ संस्था नामित कर दिया था। तीनों प्राधिकरण क्षेत्र के जिस-जिस बिल्डर की संपत्ति जब्त की गई थी उसकी लिस्ट जिला प्रशासन ने संबंधित प्राधिकरण को दे दी थी। ई नीलामी को लेकर तीनों प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी तीन बार बैठक कर चुके हैं, ताकि ई नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़े। नीलामी से जो पैसा आना है वह बिल्डर से पीड़ित बायर्स को दिया जाना है। ई नीलामी तिथि घोषित होने का बायर्स लगातार इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आपस में सहमति के बाद प्रशासन व प्राधिकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ा नीलामी तिथि का निर्धारण नहीं कर सके हैं। ई नीलामी से पूर्व यदि बिल्डर दिवालिया घोषित हो जाएंगे तो उनकी जब्त संपत्ति की ई नीलामी नहीं होगी। साथ ही दूसरी तरफ बायर्स के राहत का इंतजार लंबा हो जाएगा।

    -------

    इन बिल्डरों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

    आरसी का पैसा जमा न करने पर जिला प्रशासन ने सनवर्ड सिटी, सिक्का, मिस्ट डायरेक्ट, ग्रीन वे इंफ्रास्ट्रक्चर, न्यूटैक प्रमोटर्स, इंपीरिया स्ट्रक्चर्स, वर्धमान, पा‌र्श्वनाथ, बुलंद रियलटर्स, रूद्र बिल्डवैल, महागुन इंडिया, गायत्री हास्पिटेलिटी, अजनारा इंडिया, सुपर सिटी, रेडिकान, इको ग्रीन, ऐलीगेंट सहित अन्य बिल्डरों की संपत्ति जब्त की है।

    ------------

    इन बिल्डर परियोजनाओं के खिलाफ एनसीएलटी में चल रहे वाद

    एनसीएलटी में अर्थकान इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्थ यूनिवर्सल, बुलंद बिल्डटेक, मस्कट होम्स, एआर सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, लाजिक्स सिटी डेवलपर्स, गोल्फ ग्रीन एवेन्यू, रेजिडेंसी, गार्डेनिया गेटवे, एपेक्स मिस्टी हाइट्स, उन्नति फा‌र्च्यून व‌र्ल्ड, लोटस अरेना, रायन, केवीडी विड पार्क, अर्थ टाउन, अर्थ टेकनो, अर्थ स्फायर कोर्ट, किग्स पार्क, लोटस अरेना टू, ग्रीन एवेन्यू, आरजी स्क्वायर, लोटस सिटी, सिल्वर होम्स, पेबल कोर्ट, जेपी ग्रींस, रेड एप्पल होम्स, जेपी ग्रींस क्यूब सहित अन्य बिल्डरों के वाद एनसीएलटी में चल रहे हैं।

    वर्जन

    ई नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। तिथि का निर्धारण प्रशासन को करना है। तिथि निर्धारण होने के साथ ही ई नीलामी करा दी जाएगी।

    - सुरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त मेरठ एवं सीईओ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण

    ----------

    नीलामी जिला प्रशासन को करनी है। हम ई नीलामी प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय को जानकारी दे दी है।

    - रितु माहेश्वरी, सीईओ नोएडा विकास प्राधिकरण

    ---------

    ई नीलामी के लिए तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक हो चुकी है। नीलामी के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

    - सुहास एलवाई, जिलाधिकारी