जिम्स में निदेशक ने फहराया झंडा
जासं ग्रेटर नोएडा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कु ...और पढ़ें

जासं, ग्रेटर नोएडा :
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कुमार गुप्ता ने झंडा फहराया । उन्होंने कोरोनाकाल में स्टाफ द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और भविष्य में भी इसी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने को कहा। इसके बाद छात्रों व स्टाफ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
----
शारदा विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
शारदा विश्वविद्यालय प्रो चांसलर वाइके गुप्ता ने झंडा फहराया। छात्राओं व सुरक्षाकर्मियों ने परेड निकाली। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. सीबाराम खारा, रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डा. आरसी सिंह आदि मौजूद रहे।
उद्यमियों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (आइईए) ने उद्योग केंद्र-दो स्थित कार्यालय पर झंडा फहराया। इस मौके पर आइईए अध्यक्ष पीके तिवारी, महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, पीएस मुखर्जी, एडी पांडेय, अंकित गोयल, महेंद्र शुक्ला, अमित उपाध्याय, अभिषेक जैन, राजीव जैन, कमल सिंह, पवन गर्ग, विवेक अरोरा, महिपाल चौहान, एचएन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
उधर, आइआइए ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने सूरजपुर स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व मनाया। वरिष्ठ सदस्य बीआर भाटी व चेयरमैन विशारद गौतम ने झंडा फहराया। इस मौके पर आइआइए मैगजीन का विमोचन किया गया। इस दौरान राजीव सूद, सर्वेश गुप्ता, अमित शर्मा, राकेश बंसल, जेड रहमान, जितेंद्र राणा, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, सरबजीत सिंह, जगदीश, शोएब अहमद, जामी, शिशूपम त्यागी, गौरव गुप्ता, विख्यात गौतम, शरद गौतम, हिमांशु पांडे, यशराज खंडेलिया आदि मौजूद रहे। अनशन पर बैठे किसानों ने फहराया झंडा
नए भूमि अधिग्रहण कानून की मांग को लेकर पल्ला व बोड़ाकी गांव में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों धरना स्थल पर झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान किसान नेता सुनील फौैजी, डा. अरविद नंबरदार, फिरे भाटी, अरुण भाटी, बाबुद्दीन, सुखबीर सिंह, राजू भगत, महाराज सिंह, महिलाल, बाबू राम, संजय, जयकरण भाटी, मन्नू भाटी, भूलेराम आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।