मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की मांग
संस दादरी दादरी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन क
संस, दादरी : दादरी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन को पत्र भेजकर दादरी तहसील की पुरानी जर्जर इमारत को तोड़कर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जर्जर इमारत कभी भी गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञात हो कि करीब चार दशक पहले बनी दादरी तहसील इमारत जर्जर होने के बाद शासन के आदेश पर चार वर्ष पहले नए तहसील परिसर का निर्माण हो चुका है। नई इमारत में लगभग सभी विभागों कार्य का संचालन किया जा रहा है, जबकि पुरानी इमारत अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और कभी भी भरभराकर गिर सकती है। दादरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रिय राजन चौधरी ने बुधवार को तहसील प्रशासन को पत्र लिखकर पुरानी इमारत को तोड़कर कार पार्किंग बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई बीघा क्षेत्र में बनी पुरानी तहसील इमारत में मल्टी पार्किंग बनने से करीब 800 कार एक साथ खड़ी हो सकती हैं। इससे दादरी नगर, रेलवे रोड, जीटी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। आर्य प्रति निधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डा. आनंद आर्य का कहना है कि ग्रेटर नोएडा की रजिस्ट्री अब दादरी तहसील में होंगी। इससे तहसील परिसर में वाहनों का जमघट लगेगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडा से बस चलाने की मांग भी की है। दादरी के तहसीलदार राकेश जयंत ने बताया कि जर्जर व पुरानी तहसील की इमारत को गिराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।